लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं की अंतिम वर्ष की परीक्षा 7 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है, जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. कोरोना के कारण विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में ही परीक्षा कराई जानी है. जारी सूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षार्थियों को उनके प्रवेश पत्र देखकर, प्रातः 8 बजे से द्वार संख्या 1,2,4 और 5 से अंदर आने की व्यवस्था की गई है. वहीं विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों को द्वार संख्या 2 व 4 पर वाहन रखने के बाद परीक्षा परिसर में प्रवेश करने को कहा गया है. साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत सभी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करेंगे.
खास बातें-
- 7 सितंबर से शुरू हो रही है लखनऊ विवि. में स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा.
- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य.
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा के समय कोई भी पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन या बैग आदि अपने साथ नहीं लाएंगे. परीक्षार्थी द्वारा लाए जाने वाले सामान को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर ही रखवा दिया जाएगा, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की नहीं होगी. यदि यह सामग्री परीक्षा कक्ष में पाई जाती है तो उस छात्र की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी. इसके अलावा परीक्षार्थी अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठकर परीक्षा देंगे. निर्धारित सीट के अलावा अन्य जगह पर बैठकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए परीक्षा परिसर से बाहर जा सकेंगे.