ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े लोगों की जुटाई जा रही जानकारी, राजधानी में जारी है छापेमारी - umar ansari

प्रदेश की पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े दर्जनों लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने शहर के पांचों जोन में छापेमारी की है. इन छापेमारी में वजीर गंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी माने जा रहे शाहिद और कलीम के घर पर छापेमारी की है जबकि विभूती खंड थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाबू सिंह नाम के हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लिया है.

etv bharat
मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 5:50 PM IST

लखनऊ: पंजाब जेल में बंद मुख्तार अंसारी लखनऊ सिंडीकेट को लेकर लखनऊ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है. मंगलवार को लखनऊ पुलिस की कई टीमों ने मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए शहर के पांचों जोन में छापेमारी की है.

राजधानी में जारी है छापेमारी

डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग के सिंडीकेट से जुड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने व इनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लखनऊ में कई टीमें सक्रिय हैं. जिन्होंने लखनऊ में 40 से 50 जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी की मदद से मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह वर्तमान में वह लोग क्या कार्य कर रहे हैं. यह लोग आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं या नहीं.

etv bharat
मुख्तार अंसारी

साथ ही मुख्तार अंसारी की अवैध प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जिन लोगों के संदर्भ में छापेमारी की जा रही है उनकी प्रॉपर्टी बिजनेस व गाड़ियों की डिटेल भी पुलिस जुटा रही है. अधिकारियों का कहना है कि मुख्तार अंसारी के संपर्क में रहने वाले इन लोगों की संपत्ति की भी जांच कराई जाएगी.


शासन के निर्देशों के तहत लगातार मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. बीते दिनों लखनऊ पुलिस ने अवैध जमीन पर बिल्डिंग बनाने को लेकर मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे उमर अंसारी व अब्बास अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. ऐसे में इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मुख्तार अंसारी के बेटों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

etv bharat
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर और अब्बास अंसारी

मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए लखनऊ पुलिस तैयारी कर रही है. मुख्तार अंसारी को लेकर कोर्ट से बी-वारंट मिलने के बाद लखनऊ पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि मुख्तार अंसारी बुलाकर उनसे पूछताछ की जाएगी. सोमवार को मुख्तार अंसारी से जुड़े अतीक अहमद नाम के शख्स को हुसैनगंज थाने में बुलाकर लंबी पूछताछ की गई. अधिकारियों ने बताया कि अतीक अहमद से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है. वहीं वजीर गंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी माने जा रहे शाहिद और कलीम के घर पर छापेमारी की है जबकि विभूती खंड थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाबू सिंह नाम के हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लिया है.

राजधानी के अलीगंज सेक्टर-के में बने अभिषेक सिंह उर्फ बाबू सिंह के आवास पर डीसीपी नॉर्थ शालिनी के नेतृत्व में एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार व कई थानों की पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस मकान से अहम चीजें प्राप्त हो सकती हैं.

लखनऊ: पंजाब जेल में बंद मुख्तार अंसारी लखनऊ सिंडीकेट को लेकर लखनऊ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है. मंगलवार को लखनऊ पुलिस की कई टीमों ने मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए शहर के पांचों जोन में छापेमारी की है.

राजधानी में जारी है छापेमारी

डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग के सिंडीकेट से जुड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने व इनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लखनऊ में कई टीमें सक्रिय हैं. जिन्होंने लखनऊ में 40 से 50 जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी की मदद से मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह वर्तमान में वह लोग क्या कार्य कर रहे हैं. यह लोग आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं या नहीं.

etv bharat
मुख्तार अंसारी

साथ ही मुख्तार अंसारी की अवैध प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जिन लोगों के संदर्भ में छापेमारी की जा रही है उनकी प्रॉपर्टी बिजनेस व गाड़ियों की डिटेल भी पुलिस जुटा रही है. अधिकारियों का कहना है कि मुख्तार अंसारी के संपर्क में रहने वाले इन लोगों की संपत्ति की भी जांच कराई जाएगी.


शासन के निर्देशों के तहत लगातार मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. बीते दिनों लखनऊ पुलिस ने अवैध जमीन पर बिल्डिंग बनाने को लेकर मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे उमर अंसारी व अब्बास अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. ऐसे में इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मुख्तार अंसारी के बेटों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

etv bharat
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर और अब्बास अंसारी

मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए लखनऊ पुलिस तैयारी कर रही है. मुख्तार अंसारी को लेकर कोर्ट से बी-वारंट मिलने के बाद लखनऊ पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि मुख्तार अंसारी बुलाकर उनसे पूछताछ की जाएगी. सोमवार को मुख्तार अंसारी से जुड़े अतीक अहमद नाम के शख्स को हुसैनगंज थाने में बुलाकर लंबी पूछताछ की गई. अधिकारियों ने बताया कि अतीक अहमद से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है. वहीं वजीर गंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी माने जा रहे शाहिद और कलीम के घर पर छापेमारी की है जबकि विभूती खंड थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाबू सिंह नाम के हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लिया है.

राजधानी के अलीगंज सेक्टर-के में बने अभिषेक सिंह उर्फ बाबू सिंह के आवास पर डीसीपी नॉर्थ शालिनी के नेतृत्व में एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार व कई थानों की पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस मकान से अहम चीजें प्राप्त हो सकती हैं.

Last Updated : Sep 22, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.