ETV Bharat / state

लखनऊ: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों को दी जाएगी खरीफ फसलों की जानकारी - खरीफ फसलों की जानकारी खबर

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इस राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता वीडियो कॉन्फ्रेंस गोष्ठी में विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों के अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

किसानों के साथ  की जाएगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
किसानों के साथ की जाएगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : May 11, 2020, 5:11 PM IST

लखनऊ: जिले में मंगलवार को किसानों को फसल उत्पादन की वैज्ञानिक जानकारी देने के लिए कृषि विभाग की खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किसानों से बातचीत की जाएगी. लॉकडाउन की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंस में किसानों की प्रतिभागिता न्यूनतम रखने का फैसला किया गया है.

कृषि उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन
कृषि विभाग की ओर से हर फसल चक्र के पहले किसानों को उत्पादन की वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी जाती है. इसके लिए कृषक उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जाता है. पिछले 2 साल के दौरान कई सफल आयोजन किए जा चुके हैं. इसके तहत फसल उत्पादन से जुड़े विभिन्न कृषि वैज्ञानिक राजधानी लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिला मुख्यालयों पर उपस्थित किसानों के समूह से मुखातिब होते हैं.

कृषि उत्पादन आयुक्त और विभाग के अधिकारी होंगे उपस्थित
ऐसी वीडियो कॉन्फ्रेंस में कृषि विभाग को एक साथ दो से तीन हजार किसानों से संपर्क करने का अवसर मिलता है. कृषि विभाग ने खरीफ उत्पादकता गोष्ठी के लिए इस बार भी वीडियो कॉन्फ्रेंस की तैयारी की है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ के योजना भवन में सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों के अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

गोष्ठी को ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से आयोजित की जा रही इस गोष्ठी को ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा. कृषि विभाग की वेबसाइट upagriculture.com और एनआईसी की वेबसाइट http:/webcast.gov.in/up/agriculture पर देखा जा सकेगा. लॉकडाउन की वजह से जिला मुख्यालयों पर कृषकों की उपस्थित कम रहेगी. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कॉन्फ्रेंस में शामिल किया जाएगा. किसानों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने घर पर रहकर वीडियो कॉन्फ्रेंस को लाइव देखकर खेती के आधुनिक तरीके जानें.

लखनऊ: जिले में मंगलवार को किसानों को फसल उत्पादन की वैज्ञानिक जानकारी देने के लिए कृषि विभाग की खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किसानों से बातचीत की जाएगी. लॉकडाउन की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंस में किसानों की प्रतिभागिता न्यूनतम रखने का फैसला किया गया है.

कृषि उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन
कृषि विभाग की ओर से हर फसल चक्र के पहले किसानों को उत्पादन की वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी जाती है. इसके लिए कृषक उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जाता है. पिछले 2 साल के दौरान कई सफल आयोजन किए जा चुके हैं. इसके तहत फसल उत्पादन से जुड़े विभिन्न कृषि वैज्ञानिक राजधानी लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिला मुख्यालयों पर उपस्थित किसानों के समूह से मुखातिब होते हैं.

कृषि उत्पादन आयुक्त और विभाग के अधिकारी होंगे उपस्थित
ऐसी वीडियो कॉन्फ्रेंस में कृषि विभाग को एक साथ दो से तीन हजार किसानों से संपर्क करने का अवसर मिलता है. कृषि विभाग ने खरीफ उत्पादकता गोष्ठी के लिए इस बार भी वीडियो कॉन्फ्रेंस की तैयारी की है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ के योजना भवन में सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों के अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

गोष्ठी को ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से आयोजित की जा रही इस गोष्ठी को ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा. कृषि विभाग की वेबसाइट upagriculture.com और एनआईसी की वेबसाइट http:/webcast.gov.in/up/agriculture पर देखा जा सकेगा. लॉकडाउन की वजह से जिला मुख्यालयों पर कृषकों की उपस्थित कम रहेगी. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कॉन्फ्रेंस में शामिल किया जाएगा. किसानों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने घर पर रहकर वीडियो कॉन्फ्रेंस को लाइव देखकर खेती के आधुनिक तरीके जानें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.