ETV Bharat / state

केजीएमयू में संक्रामक रोग विभाग बंद, मरीजों पर आफत - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग विभाग भी बंद हो गया है. ऐसे में रेबीज मरीजों के इलाज का एक मात्र सेंटर भी ठप हो गया है. केजीएमयू में सरकार ने 75 विभागों को मंजूरी दी है. वहीं अभी केवल 56 विभागों का संचालन हो रहा है.

केजीएमयू में संक्रामक रोग विभाग बंद
केजीएमयू में संक्रामक रोग विभाग बंद
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:46 AM IST

लखनऊ: केजीएमयू में दबे पांव विभागों को बंद करने का खेल चल रहा है. ऐसे में मरीजों को मुश्किलों का सामना पड़ रहा है. अब संक्रामक रोग विभाग भी बंद हो गया है. ऐसे में रेबीज मरीजों के इलाज का एक मात्र सेंटर भी ठप हो गया है.

केजीएमयू में सरकार ने 75 विभागों को मंजूरी दी है. मकसद, सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार करना. इससे न सिर्फ मरीजों को उत्कृष्ट इलाज मिलेगा, बल्कि विभागों में नए कोर्सेस शुरू कर स्पेशलिस्ट तैयार करना रहेगा. मगर, केजीएमयू की लचर कार्यशैली से शासन से मंजूर विभाग वर्षों से नहीं चल पा रहे हैं. साथ ही कई संचालित विभाग, दूसरे विभाग में विलय कर दिए गए. वहीं कुछ पर ताला लग गया. नया मामला, संक्रामक रोग विभाग का है. यहां पहले कोरोना वार्ड बनाया गया था. संक्रामक रोग की टीम इलाज करती रही. वहीं अब यह भवन एनेस्थीसिया विभाग को सौंप दिया गया. यहां सीसीयू बना दिया गया. वहीं संक्रामक रोग विभाग को कहीं जगह नहीं मिली.

तीसरी बार किया गया बंद
राजधानी में पहले डालीगंज में संक्रामक रोग अस्पताल प्रदेश सरकार ने बनाया था. यह प्रदेश का इकलौता संक्रामक रोग अस्पताल है. वर्ष 2002 में सरकार ने अस्प्ताल को केजीएमयू को हैंडओवर कर दिया है. कुछ दिन अस्पताल चलने के बाद बंद कर दिया गया. सरकार की फटकार के बाद 2005 में दोबारा अस्पताल खोला गया. वहीं अस्पताल के भवन को पुराना बताकर तोड़ दिया गया. यहां आवास बनाए जा रहे हैं, इसे कैम्पस के अंदर विभाग के तौर पर चालू किया गया. अब फिर से बंद हो गया है.

40 बेड का विभाग, 30 का स्टाफ
संक्रामक रोग विभाग 40 बेड का बनाया गया था. न्यूरोलॉजी विभाग के सामने बने इस विभाग के लिए 30 स्टाफ को तैनाती दी गई थी. लेकिन, अब बेड गायब हैं. एक भी मरीज को भर्ती की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में रेबीज, टिटनेस, चिकन पॉक्स, डेंगू, स्वाइन फ़्लू समेत अन्य संक्रामक रोग से जुड़े मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-केजीएमयू के होल्डिंग एरिया में पड़े ब्लैक फंगस के मरीज, नहीं मिल रहा इलाज

केजीएमयू में विभाग

  • केजीएमयू में चार संकाय है, इनके अलग-अलग डीन है. यूनिवर्सिटी में 75 विभागों का गठन किया गया है, 56 का संचालन हो रहा है.
  • केजीएमयू में 4400 बेडों की क्षमता है, आधा दर्जन मेडिकल कॉलेज संस्थान से सम्बद्ध हैं.
  • करीब 7 नर्सिंग और एक पैरामेडिकल कॉलेज सम्बद्ध है. 525 फैकल्टी के पद, 700 रेजिडेंट, 5000 स्थाई कर्मी हैं.

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि संक्रामक रोग विभाग बंद नहीं किया जाएगा. जल्द ही दूसरी जगह विभाग को जगह दी जाएगी. इसके लिए प्रोसेस किया जा रहा है.

लखनऊ: केजीएमयू में दबे पांव विभागों को बंद करने का खेल चल रहा है. ऐसे में मरीजों को मुश्किलों का सामना पड़ रहा है. अब संक्रामक रोग विभाग भी बंद हो गया है. ऐसे में रेबीज मरीजों के इलाज का एक मात्र सेंटर भी ठप हो गया है.

केजीएमयू में सरकार ने 75 विभागों को मंजूरी दी है. मकसद, सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार करना. इससे न सिर्फ मरीजों को उत्कृष्ट इलाज मिलेगा, बल्कि विभागों में नए कोर्सेस शुरू कर स्पेशलिस्ट तैयार करना रहेगा. मगर, केजीएमयू की लचर कार्यशैली से शासन से मंजूर विभाग वर्षों से नहीं चल पा रहे हैं. साथ ही कई संचालित विभाग, दूसरे विभाग में विलय कर दिए गए. वहीं कुछ पर ताला लग गया. नया मामला, संक्रामक रोग विभाग का है. यहां पहले कोरोना वार्ड बनाया गया था. संक्रामक रोग की टीम इलाज करती रही. वहीं अब यह भवन एनेस्थीसिया विभाग को सौंप दिया गया. यहां सीसीयू बना दिया गया. वहीं संक्रामक रोग विभाग को कहीं जगह नहीं मिली.

तीसरी बार किया गया बंद
राजधानी में पहले डालीगंज में संक्रामक रोग अस्पताल प्रदेश सरकार ने बनाया था. यह प्रदेश का इकलौता संक्रामक रोग अस्पताल है. वर्ष 2002 में सरकार ने अस्प्ताल को केजीएमयू को हैंडओवर कर दिया है. कुछ दिन अस्पताल चलने के बाद बंद कर दिया गया. सरकार की फटकार के बाद 2005 में दोबारा अस्पताल खोला गया. वहीं अस्पताल के भवन को पुराना बताकर तोड़ दिया गया. यहां आवास बनाए जा रहे हैं, इसे कैम्पस के अंदर विभाग के तौर पर चालू किया गया. अब फिर से बंद हो गया है.

40 बेड का विभाग, 30 का स्टाफ
संक्रामक रोग विभाग 40 बेड का बनाया गया था. न्यूरोलॉजी विभाग के सामने बने इस विभाग के लिए 30 स्टाफ को तैनाती दी गई थी. लेकिन, अब बेड गायब हैं. एक भी मरीज को भर्ती की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में रेबीज, टिटनेस, चिकन पॉक्स, डेंगू, स्वाइन फ़्लू समेत अन्य संक्रामक रोग से जुड़े मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-केजीएमयू के होल्डिंग एरिया में पड़े ब्लैक फंगस के मरीज, नहीं मिल रहा इलाज

केजीएमयू में विभाग

  • केजीएमयू में चार संकाय है, इनके अलग-अलग डीन है. यूनिवर्सिटी में 75 विभागों का गठन किया गया है, 56 का संचालन हो रहा है.
  • केजीएमयू में 4400 बेडों की क्षमता है, आधा दर्जन मेडिकल कॉलेज संस्थान से सम्बद्ध हैं.
  • करीब 7 नर्सिंग और एक पैरामेडिकल कॉलेज सम्बद्ध है. 525 फैकल्टी के पद, 700 रेजिडेंट, 5000 स्थाई कर्मी हैं.

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि संक्रामक रोग विभाग बंद नहीं किया जाएगा. जल्द ही दूसरी जगह विभाग को जगह दी जाएगी. इसके लिए प्रोसेस किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.