इंदौरः मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर करणी सेना ने उत्तर प्रदेश के नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब इस मामले में करणी सेना चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कर रही है. बता दें पहले सपा से जुड़े हुए उत्तर प्रदेश के एक नेता ने रामायण और राम को लेकर सवाल खड़े किए थे. उसी के चलते करणी सेना ने उत्तर प्रदेश के नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामायण पर कहीं आपत्तिजनक बातेंः उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों रामायण को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं. सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सपा के वरिष्ठ नेता के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि आने वाले दिनों में स्वामी प्रसाद मौर्य ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का यह भी कहना है कि जिस तरह से उन्होंने रामायण और राम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है यह दुर्भाग्य की बात है.
उज्जैन में एट्रोसिटी एक्ट का विरोध, सड़कों पर उतरी करणी सेना, सरकार को बताएंगे 21 मांगे
एमपी सरकार के खिलाफ भी खोला मोर्चाः उन्होंने आगे कहा कि वरिष्ठ नेता को इस तरह की बातें नहीं करना चाहिए. यदि आने वाले दिनों में उन्होंने अपनी बातों को लेकर माफी नहीं मांगी तो पूरे देश भर में उनके खिलाफ अलग-अलग तरह से आंदोलन कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी. मध्यप्रदेश में जिस तरह से करणी सेना और राजपूत समाज से जुड़े हुए पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उसको लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह से मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वह काफी गलत है और यदि प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में भी इसी तरह से करणी सेना और राजपूत समाज के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखती है तो पूरे प्रदेश में एक आंदोलन भी चलाया जाएगा.