लखनऊ: क्वारंटाइन पूरा होने के बाद भारत की महिला क्रिकेटर्स 12 माह बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए जोरदार तैयारी कर रही हैं. मेजबान टीम ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कड़ा अभ्यास किया. इस बीच दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का भी क्वारंटाइन पूरा हो गया और टीम 5 मार्च से अभ्यास के लिए उतरेगी.
इस सीरीज की शुरुआत 7 मार्च को वनडे से होगी और अंत 24 मार्च को टी-20 मैच से होगा. अटल इकाना स्टेडियम में होने वाली इस सीरीज में पांच वनडे और तीन टी-20 मैच होंगे. गुरुवार को दूसरे दिन भी भारत की महिला क्रिकेटर ने काफी देर तक कड़ा अभ्यास किया, इसमें स्टार ओपनर स्मृति मंधाना, वनडे कप्तान मिताली राज और टी-20 टीम कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बल्लेबाजी, तो झूलन गोस्वामी ने गेंदबाजी का अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों ने फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया.
इसे भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका और भारतीय महिला टीम के बीच होने वाले मैच के लिए इकाना तैयार
मैदान में मैच नहीं देख सकेंगे दर्शक
कोरोना संक्रमण के हालात के चलते ये लगभग तय लग रहा है कि इस सीरीज से दर्शक दूर रह सकते है. दरअसल, सीरीज में दर्शकों की मैदान में एंट्री को लेकर अभी एक राय नहीं बन पायी है. सूत्रों के अनुसार ये तय हो चुका है कि पहले दो या तीन वनडे में फैन्स को एंट्री नहीं मिलेगी और बाकि मैच के बारे में बाद में निर्णय होगा.