ETV Bharat / state

ओलंपिक के लिए लखनऊ में होगी भारतीय ताइक्वांडो टीम की तैयारी

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:25 AM IST

भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में कुश्ती, हॉकी सहित कई खेलों के शिविर का आयोजन हो चुका है. अब यहां भारतीय ताइक्वांडो टीम के कैंप की बारी है. राजधानी में ताइक्वांडो टीम का कैंप 18 अप्रैल से आयोजित होगा.

साई सेंटर.
साई सेंटर.

लखनऊः भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में कुश्ती, हॉकी सहित कई खेलों के शिविर का आयोजन हो चुका है. अब यहां भारतीय ताइक्वांडो टीम के कैंप की बारी है. राजधानी में ताइक्वांडो टीम का कैंप 18 अप्रैल से आयोजित होगा. ताइक्वांडो खिलाड़ियों के हितों की चिंता करते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय ताइक्वांडो टीम के ट्रायल की योजना बनाई है. यह ट्रायल 15 से 17 अप्रैल तक लखनऊ में होंगे. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलने का सपना साकार होगा.

ताइक्वांडो ट्रायल 15 से 17 अप्रैल तक साई लखनऊ में
इस चयन ट्रायल में विश्व रैंकिंग में अच्छी पोजीशन वाले महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. इसके साथ ही पैरालंपिक के लिए भी खिलाड़ियों के चयन ट्रायल यहां होंगे. इस ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों का कैंप साई सेंटर में ही 18 अप्रैल से 31 मई तक होगा लगेगा.

यह भी पढ़ेंः मलिहाबाद के फूल और पौधों की बढ़ी मांग, घरों की बढ़ा रहे शोभा

भारतीय टीम में होंगे दो महिला और दो पुरुष खिलाड़ी
भारतीय टीम में दो महिला और दो पुरुष खिलाड़ी होंगे. पैरालंपिक में दो महिला और दो पुरुष खिलाड़ी खेलेंगे. ओलंपिक में ताइक्वांडो के 6 भार वर्गों में मैच होते हैं. इस ट्रायल से चुनी गई टीम कांटिनेंटल ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेगी. यहां के माध्यम से क्वालीफाई करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी ही ओलंपिक मेें भारतीय ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. इस बारे में साई के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय ट्रेनिंग मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतिम दिन जमा हुआ 23 करोड़ का गृह कर

खिलाड़यों को मिलेगी राहत

कोरियन युद्ध कला ताइक्वांडो के संघ में लगभग 20 साल से विवाद चल रहा है. इस विवाद को सुलझाने की जितनी कोशिश होती है, उतना ही यहां गुट बनते जाते हैं. फिलहाल साई की इस पहल से भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों को राहत मिलने के आसार हैं, क्योंकि गुटबाजी के चलते किसी भी गुट के द्वारा भारतीय ताइक्वांडो टीम नहीं भेजी जा सकती है.

लखनऊः भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में कुश्ती, हॉकी सहित कई खेलों के शिविर का आयोजन हो चुका है. अब यहां भारतीय ताइक्वांडो टीम के कैंप की बारी है. राजधानी में ताइक्वांडो टीम का कैंप 18 अप्रैल से आयोजित होगा. ताइक्वांडो खिलाड़ियों के हितों की चिंता करते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय ताइक्वांडो टीम के ट्रायल की योजना बनाई है. यह ट्रायल 15 से 17 अप्रैल तक लखनऊ में होंगे. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलने का सपना साकार होगा.

ताइक्वांडो ट्रायल 15 से 17 अप्रैल तक साई लखनऊ में
इस चयन ट्रायल में विश्व रैंकिंग में अच्छी पोजीशन वाले महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. इसके साथ ही पैरालंपिक के लिए भी खिलाड़ियों के चयन ट्रायल यहां होंगे. इस ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों का कैंप साई सेंटर में ही 18 अप्रैल से 31 मई तक होगा लगेगा.

यह भी पढ़ेंः मलिहाबाद के फूल और पौधों की बढ़ी मांग, घरों की बढ़ा रहे शोभा

भारतीय टीम में होंगे दो महिला और दो पुरुष खिलाड़ी
भारतीय टीम में दो महिला और दो पुरुष खिलाड़ी होंगे. पैरालंपिक में दो महिला और दो पुरुष खिलाड़ी खेलेंगे. ओलंपिक में ताइक्वांडो के 6 भार वर्गों में मैच होते हैं. इस ट्रायल से चुनी गई टीम कांटिनेंटल ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेगी. यहां के माध्यम से क्वालीफाई करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी ही ओलंपिक मेें भारतीय ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. इस बारे में साई के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय ट्रेनिंग मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतिम दिन जमा हुआ 23 करोड़ का गृह कर

खिलाड़यों को मिलेगी राहत

कोरियन युद्ध कला ताइक्वांडो के संघ में लगभग 20 साल से विवाद चल रहा है. इस विवाद को सुलझाने की जितनी कोशिश होती है, उतना ही यहां गुट बनते जाते हैं. फिलहाल साई की इस पहल से भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों को राहत मिलने के आसार हैं, क्योंकि गुटबाजी के चलते किसी भी गुट के द्वारा भारतीय ताइक्वांडो टीम नहीं भेजी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.