लखनऊ: रेलवे आरक्षण और पूछताछ की सभी सेवाएं शानिवार की रात को पांच घंटे के लिए बंद रहेगी. इस दौरान रेलवे आरक्षण और पूछताछ सेवाओं के डेटाबेस के अपडेट किया जाएगा. इसके चलते पीआरएस की सभी सेवाओं में आरक्षण, टिकट रद्दीकरण, चार्टिंग, पूछताछ 139 सेवा, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं 11 मार्च की रात 11.45 बजे से 12 मार्च 2023 को तड़के 04.45 बजे तक बंद रहेंगी.
लखनऊ-चंडीगढ़ समेत कई ट्रेनें सरसावा में रूकेंगीः अंबाला मंडल में पड़ने वाले सरसावा रेलवे स्टेशन पर तीन दिन के लिए कई ट्रेनों का ठहराव करने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है. इनमें लखनऊ से चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत जम्मूतवी और अमृतसर की गुजरने वाली सभी ट्रेनें 14 से 16 मार्च तक एक मिनट के लिए अस्थाई स्टॉपेज दिया जाएगा. ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव से यात्रियों को राहत मिलेगी.
लखनऊ से कानपुर सप्ताह में पांच दिन चलेगी ये ट्रेनः लखनऊ से कानपुर सेंट्रल के बीच 13 मार्च से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही ट्रेन शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी पांच दिन कानपुर सेंट्रल से दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी. वहीं लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल शाम 4:25 बजे पहुंचेगी.
12 मार्च को लखनऊ से गुजरेगी गुवाहाटी स्पेशल ट्रेनः यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन 12 मार्च को एक फेरे के लिए अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन नंबर 09467 अहमदाबाद से रविवार को शाम 4:35 बजे चलकर मंगलवार रात 11:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. यह ट्रेन टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना, न्यू बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी.