लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तहत लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में मेहमान टीम के फैंस के साथ बड़ा खेल हुआ था. उनको मैदान में प्रवेश करने से रोका गया था. इसकी वजह यह थी कि कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बागान को ट्रिब्यूट पेश करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उस मैच में लाल हरे रंग की जर्सी पहनी थी. यही जर्सी मोहन बागान क्लब के खिलाड़ी भी पहनते हैं. मोहन बागान क्लब और सुपरजाइंट्स के मालिक एक ही हैं.
आखिरी IPL मैच में KKR ने किया था बड़ा खेल ऐसे में बड़ी संख्या में जो समर्थक मोहन बागान क्लब यानी कि सुपरजाइंट्स की विशेष जर्सी पहनकर 20 मई को ईडन गार्डन स्टेडियम में प्रवेश करना चाहते थे. उनको केकेआर प्रबंधन ने रोक दिया था. इस बात की शिकायत मोहन बागान क्लब की ओर से की गई है. क्लब का आरोप है कि जो लोग मोहन बागान की जर्सी पहनकर अंदर आना चाहते थे बिकेवल लखनऊ सुपरजाइंट्स के ही समर्थक नहीं थे. उनमें से अनेक कोलकाता नाइट राइडर्स को भी पसंद करते थे. इसके बावजूद उनको मैदान में ना आने देना खेल भावना के अनुरूप नहीं है.
एलएसजी के खिलाफ आखिरी आईपीएल मैच याद रखा जाएगा यह मैच: कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले को इस बात को लेकर याद रखा जाएगा कि लखनऊ की टीम ने मोहन बागान की जर्सी पहनी थी. लखनऊ के लिए मुकाबला प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतना जरूरी था. रिंकू सिंह के अथक प्रयासों के बावजूद लखनऊ ने 1 रन से यह मैच जीतकर अंतिम चार में स्थान बना लिया था. मगर अब मोहनबागान की जर्सी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.मोहन बागान का बड़ा आरोप: देबाशीष दत्ता जोकि मोहन बागान एथलेटिक क्लब के महासचिव हैं उन्होंने एक पत्र जारी कर के आरोप लगाया है कि मोहन बागान के समर्थकों के लिए 20 मई 2023 को ईडन गार्डन्स में केकेआर और आईपीएल के एलएसजी के बीच यह एक विशेष मैच था. एल एस जी ने एक नई हरी और मैरून जर्सी पहन रखी थी. उनका आरोप है कि केकेआर प्रबंधन ने मोहन बागान समर्थकों (जो केकेआर और एलएसजी के प्रशंसक भी हैं) की स्वतंत्रता से स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वे मोहन बागान की जर्सी पहने हुए थे.उन्होंने कहा कि 1990 से मैं अपने नेशनल क्लब यानी मोहन बागान की जर्सी पहनकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर फीफा वर्ल्ड कप के मैच देखता आ रहा हूं. मुझे कभी भी कहीं नहीं रोका गया. यह एक व्यक्ति का अधिकार है कि वह जिस टीम से प्यार करता है और उसका समर्थन करता है, उसकी जर्सी को समर्थन और पहनें. उसकी पसंद में दखल देने का अधिकार किसी को नहीं है. इस प्रकार, मोहन बागान एथलेटिक क्लब केकेआर प्रबंधन के नेशनल क्लब ऑफ इंडिया का अपमान करने और हमारे समर्थकों की भावनाओं को आहत करने के इस फैसले की कड़ी निंदा करता है.लखनऊ में मेहमान टीम के समर्थक बड़ी संख्या में आए मगर नहीं हुआ विरोध: गौरतलब है कि लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स, राय चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के दौरान बड़ी संख्या मेंमेहमान टीम के समर्थक पहुंचे थे. जिनको बिना किसी रोक-टोक के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में प्रवेश दिया गया था. उन्होंने मेजबान टीम को छोड़कर मेहमान टीमों का जमकर समर्थन किया था. मगर लखनऊ में इस तरह की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई थी. कोलकाता में लखनऊ सुपरजाइंट्स के समर्थकों को प्रवेश ना मिलने का यह अपने आप में एक अलग ही मामला है.ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में दे दी 3 साल के बच्चे की बलि! पुलिस ने कब्र से शव निकालकर कराया पोस्टमार्टम