ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल ने ग्राहकों के लिए फ्री पेट्रोल स्कीम का किया शुभारंभ - पहले इंडियन फिर ऑयल

इंडियन ऑइल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैध ने गोरखपुर से कई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने फ्री पेट्रोल स्कीम का भी शुरुआत की.

इंडियन ऑयल ने ग्राहकों के लिए फ्री पेट्रोल स्कीम का किया शुभारंभ
इंडियन ऑयल ने ग्राहकों के लिए फ्री पेट्रोल स्कीम का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:58 PM IST

लखनऊ: इंडियन ऑयल की मुहिम 'पहले इंडियन फिर ऑयल' की दिशा में आगे बढ़ते हुए पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी प्रयासों के तहत कई योजनाओं की शुरुआत की है. इंडियन ऑइल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैध ने गोरखपुर से कई योजनाओं का शुभारंभ किया. इंडियन ऑइल अध्यक्ष ने सोनबर्सा आटोमोबाइल से दुपहिया वाहन चालकों के लिए फ्री पेट्रोल स्कीम शुरू की. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पहली बार Servo 4T Zoom 10W-30 के 900 एमएल पैक की खरीद पर ग्राहकों को आधा लीटर पेट्रोल फ्री दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके प्रयोग से आपकी बाइक का सफर आरामदायक हो जाता है और इस ल्यूब के इस्तेमाल से इंजिन साफ रहता है और वियर एंड टेयर कम होता है.

श्रीकांत माधव वैध ने पर्यावरण अनुकूल (95 ऑक्टेन युक्त) XP-95 का सोनबर्सा आटोमोबीलस, सोनबर्सा से शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि एक्सपी-95 के इस्तेमाल से न केवल कार्बनमोनो-ऑक्साइड को 44% तक और हाइड्रो-कार्बन को 13% तक कम करने में मदद मिलती है बल्कि वाहन के इंजन की शक्ति भी 4% तक बढ़ जाती है और वाहन का एक्सीलरेशन भी 20.15% तक बढ़ जाता है. इन सबसे वाहन के ईंधन में खराबी लाने वाले वाहन के कम्बशन चैम्बर में ईंधन के देर से होने वाले (असामयिक) इग्नीशन-नॉकिंग-की रोकथाम करने में मदद मिलती है. इसकी रेटिंग (ऑक्टेन की मात्रा) जितनी अधिक होगी, नॉकिंग प्रतिरोध उतना ही बेहतर होगा. जिससे वाहन बढ़िया चलेगा और ईंधन की बचत भी होगी. उन्होंने कहा कि महीने के अंत तक गोरखपुर में करीब 6 और आईओसी पेट्रोल पम्प पे XP-95 मिलने लगेगा.

वैध ने कहा कि देश में 30,000 से अधिक इंडियन ऑइल पम्प ऑटोमेटिड किए जा चुके हैं. इसके तहत अब तक गोरखपुर जिले के अंतर्गत सभी 99 आईओसी पेट्रोल-पम्पों को स्वचलित कर दिया गया है. ऑटोमेशन प्रक्रिया का प्रदर्शन करने के बाद प्रतिदिन ग्राहकों को उनके एक्स्ट्रा रिवॉर्ड कार्ड पर डेढ़ गुना एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे. अध्यक्ष, इंडियन ऑयल ने 4000 लीटर क्षमता वाली इंडियन ऑइल ‘क्लियर-ब्लू’ डीईएफ़ डिस्पेंसिंग यूनिट का भी विमोचन किया.

इसे भी पढ़ें-यहां होती है 'जनसुनवाई', जानें कैसे आपकी समस्याओं का होगा समाधान

बता दें कि 1 अप्रैल से लागू बीएस VI उत्सर्जन मानकों के साथ, एससीआर प्रौद्योगिकी और डीजल एक्सॉस्ट फ्लूएड का उपयोग इंजन क्षमता वाले सभी डीजल चालित वाहनों के लिए अनिवार्य है. DEF गाड़ी के इंजिन में एक रासायनिक प्रतिक्रिया शुरू करता है जो हानिकारक नाइट्रोजन-ऑक्साइड उत्सर्जन को नाइट्रोजन, पानी और कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO2) की छोटी मात्रा में परिवर्तित करता है. जिससे इंजन की दक्षता और टॉर्क में कोई प्रत्यक्ष नुकसान नहीं होता. वर्तमान में डीईएफ की खपत डीजल खपत का लगभग 4-5% है, लेकिन विभिन्न वाहनों और आकारों के लिए भिन्न है. पहले क्लियर-ब्लू रिटेल आउटलेट्स पर 20 लीटर कैन में उपलब्ध था. इस 4000 लीटर यूनिट के उद्घाटन के साथ, ट्रक एवं अन्य ग्राहक के लिए उपलब्धता और आराम अधिक होगा.

लखनऊ: इंडियन ऑयल की मुहिम 'पहले इंडियन फिर ऑयल' की दिशा में आगे बढ़ते हुए पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी प्रयासों के तहत कई योजनाओं की शुरुआत की है. इंडियन ऑइल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैध ने गोरखपुर से कई योजनाओं का शुभारंभ किया. इंडियन ऑइल अध्यक्ष ने सोनबर्सा आटोमोबाइल से दुपहिया वाहन चालकों के लिए फ्री पेट्रोल स्कीम शुरू की. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पहली बार Servo 4T Zoom 10W-30 के 900 एमएल पैक की खरीद पर ग्राहकों को आधा लीटर पेट्रोल फ्री दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके प्रयोग से आपकी बाइक का सफर आरामदायक हो जाता है और इस ल्यूब के इस्तेमाल से इंजिन साफ रहता है और वियर एंड टेयर कम होता है.

श्रीकांत माधव वैध ने पर्यावरण अनुकूल (95 ऑक्टेन युक्त) XP-95 का सोनबर्सा आटोमोबीलस, सोनबर्सा से शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि एक्सपी-95 के इस्तेमाल से न केवल कार्बनमोनो-ऑक्साइड को 44% तक और हाइड्रो-कार्बन को 13% तक कम करने में मदद मिलती है बल्कि वाहन के इंजन की शक्ति भी 4% तक बढ़ जाती है और वाहन का एक्सीलरेशन भी 20.15% तक बढ़ जाता है. इन सबसे वाहन के ईंधन में खराबी लाने वाले वाहन के कम्बशन चैम्बर में ईंधन के देर से होने वाले (असामयिक) इग्नीशन-नॉकिंग-की रोकथाम करने में मदद मिलती है. इसकी रेटिंग (ऑक्टेन की मात्रा) जितनी अधिक होगी, नॉकिंग प्रतिरोध उतना ही बेहतर होगा. जिससे वाहन बढ़िया चलेगा और ईंधन की बचत भी होगी. उन्होंने कहा कि महीने के अंत तक गोरखपुर में करीब 6 और आईओसी पेट्रोल पम्प पे XP-95 मिलने लगेगा.

वैध ने कहा कि देश में 30,000 से अधिक इंडियन ऑइल पम्प ऑटोमेटिड किए जा चुके हैं. इसके तहत अब तक गोरखपुर जिले के अंतर्गत सभी 99 आईओसी पेट्रोल-पम्पों को स्वचलित कर दिया गया है. ऑटोमेशन प्रक्रिया का प्रदर्शन करने के बाद प्रतिदिन ग्राहकों को उनके एक्स्ट्रा रिवॉर्ड कार्ड पर डेढ़ गुना एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे. अध्यक्ष, इंडियन ऑयल ने 4000 लीटर क्षमता वाली इंडियन ऑइल ‘क्लियर-ब्लू’ डीईएफ़ डिस्पेंसिंग यूनिट का भी विमोचन किया.

इसे भी पढ़ें-यहां होती है 'जनसुनवाई', जानें कैसे आपकी समस्याओं का होगा समाधान

बता दें कि 1 अप्रैल से लागू बीएस VI उत्सर्जन मानकों के साथ, एससीआर प्रौद्योगिकी और डीजल एक्सॉस्ट फ्लूएड का उपयोग इंजन क्षमता वाले सभी डीजल चालित वाहनों के लिए अनिवार्य है. DEF गाड़ी के इंजिन में एक रासायनिक प्रतिक्रिया शुरू करता है जो हानिकारक नाइट्रोजन-ऑक्साइड उत्सर्जन को नाइट्रोजन, पानी और कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO2) की छोटी मात्रा में परिवर्तित करता है. जिससे इंजन की दक्षता और टॉर्क में कोई प्रत्यक्ष नुकसान नहीं होता. वर्तमान में डीईएफ की खपत डीजल खपत का लगभग 4-5% है, लेकिन विभिन्न वाहनों और आकारों के लिए भिन्न है. पहले क्लियर-ब्लू रिटेल आउटलेट्स पर 20 लीटर कैन में उपलब्ध था. इस 4000 लीटर यूनिट के उद्घाटन के साथ, ट्रक एवं अन्य ग्राहक के लिए उपलब्धता और आराम अधिक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.