ETV Bharat / state

भारतीय फुटबॉल के कमेंटेटर नोवी कपाडिया का निधन दी श्रद्धांजलि

मशहूर खेल पत्रकार और कॉमेंटेटर नोवी कपाड़िया का गुरुवार को निधन हो गया. नोवी कपाड़िया को फुटबॉल का विशेषज्ञ कहा जाता था. वह दिल्ली यूनीवर्सिटी में प्रोफेसर भी रह चुके थे.

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 7:47 PM IST

कमेंटेटर नोवी कपाडिया का निधन
कमेंटेटर नोवी कपाडिया का निधन

लखनऊ: भारतीय फुटबॉल के मशहूर समीक्षक और कमेंटेटर नोवी कपाडिया का गुरुवार को निधन हो गया. कपाडिया "मोटो न्यूरोन" नाम की एक खास बीमारी से पीड़ित थे और करीब पिछले एक महीने से आईसीयू में भर्ती थे. यह बीमारी से रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क में जाती है, जिससे ये अंग समय गुजरने के साथ काम करना बंद कर देते हैं. इस बीमारी ने कुछ साल पहले कपाडिया पर असर डाला था और उन्होंने पिछले दो साल से खुद को घर में कैद कर लिया था.

नोवी कपाड़िया ने नौ फीफा विश्व कप कवर किए थे. उन्होंने भारतीय फुटबॉल का खजाना कहा जाता था. उन्होंने, अपनी किताब Barefoot To Boots, The Many Lives Of Indian Football से भारतीय फुटबॉल के बारे में कई जानकारी मुहैया कराई हैं. इन दोनों के अलावा उन्होंने The Football Fanatic’s Essential Guide Book भी लिखी हैं. कपाड़िया ने एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और ओलिंपिक खेलों में कॉमेंट्री भी की थी.

लखनऊ: भारतीय फुटबॉल के मशहूर समीक्षक और कमेंटेटर नोवी कपाडिया का गुरुवार को निधन हो गया. कपाडिया "मोटो न्यूरोन" नाम की एक खास बीमारी से पीड़ित थे और करीब पिछले एक महीने से आईसीयू में भर्ती थे. यह बीमारी से रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क में जाती है, जिससे ये अंग समय गुजरने के साथ काम करना बंद कर देते हैं. इस बीमारी ने कुछ साल पहले कपाडिया पर असर डाला था और उन्होंने पिछले दो साल से खुद को घर में कैद कर लिया था.

नोवी कपाड़िया ने नौ फीफा विश्व कप कवर किए थे. उन्होंने भारतीय फुटबॉल का खजाना कहा जाता था. उन्होंने, अपनी किताब Barefoot To Boots, The Many Lives Of Indian Football से भारतीय फुटबॉल के बारे में कई जानकारी मुहैया कराई हैं. इन दोनों के अलावा उन्होंने The Football Fanatic’s Essential Guide Book भी लिखी हैं. कपाड़िया ने एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और ओलिंपिक खेलों में कॉमेंट्री भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.