ETV Bharat / state

आपदा के दौरान बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर भारतीय सेना ने 16 देशों की सेनाओं के साथ किया अभ्यास - लखनऊ न्यूज

मध्य कमान स्थित सूर्या खेल परिसर में बुधवार को भारतीय सेना ने आपदा के दौरान त्वरित चिकित्सा मुहैया कराने के लिए एक्सरसाइज की. इसमें दस एशियाई देशों समेत आठ एशियन प्लस देशों की सेनाओं को शिरकत करना था, लेकिन न्यूजीलैंड और ब्रुनेई की सेनाओं के न आने से यह संख्या 16 रह गई.

भारतीय सेना ने किया अभ्यास
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 3:10 AM IST

लखनऊ: मध्य कमान स्थित सूर्या खेल परिसर में बुधवार को भारतीय सेना ने आपदा के दौरान त्वरित चिकित्सा मुहैया कराने के लिए एक्सरसाइज की. इसमें सेना के साथ विश्व के 15 अन्य देशों की सेनाओं ने भाग लिया. इस दौरान राजाजीपुरम की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद केमिकल फैलाव से लोगों को बचाया गया.

भारतीय सेना ने किया अभ्यास

मध्य कमान के सूर्या खेल परिसर में आज मेडेक्स 2019 का आयोजन हुआ. मेडेक्स 2019 में दस एशियाईदेशों समेत आठ एशियनप्लस देशों की सेनाओं को शिरकत करना था,लेकिन न्यूजीलैंड और ब्रुनेई की सेनाओं के न आने से यह संख्या 16 रह गई.

इन 16 देशों की सेनाओं ने एक साथ मिलकर मध्य कमान में अभ्यास किया. इस दौरान जमीन से लेकर आसमान तक केमिकल फैक्ट्री में हुए रिसाव के बाद फैले संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए अभ्यास किया गया. सेना के जवानों ने मास्क लगाकर मरीजों को आनन-फानन में अस्पतालों तक पहुंचाया,जिससे उनकी जान बचाई जा सकी.

ब्रिगेडियर और आसियान के इंचार्ज अफसर डी.एन. करन बतायाकि 16 देशों की सेनाओं के एक साथ अभ्यास का फायदा यह मिलेगा कि भविष्य में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आती है,तो आसियान यह जान सकेगा कि किस देश की सेना के पास क्या विशेषता मौजूद है. ऐसे में जरूरत पड़ने पर आसियान की तरफ से तुरंत उस देश की सेना को याद किया जाएगा. और मौके पर पहुंचकर सेना वहां अपना योगदान कर सकेगी और लोगों की जान बचा सकेगी.

लखनऊ: मध्य कमान स्थित सूर्या खेल परिसर में बुधवार को भारतीय सेना ने आपदा के दौरान त्वरित चिकित्सा मुहैया कराने के लिए एक्सरसाइज की. इसमें सेना के साथ विश्व के 15 अन्य देशों की सेनाओं ने भाग लिया. इस दौरान राजाजीपुरम की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद केमिकल फैलाव से लोगों को बचाया गया.

भारतीय सेना ने किया अभ्यास

मध्य कमान के सूर्या खेल परिसर में आज मेडेक्स 2019 का आयोजन हुआ. मेडेक्स 2019 में दस एशियाईदेशों समेत आठ एशियनप्लस देशों की सेनाओं को शिरकत करना था,लेकिन न्यूजीलैंड और ब्रुनेई की सेनाओं के न आने से यह संख्या 16 रह गई.

इन 16 देशों की सेनाओं ने एक साथ मिलकर मध्य कमान में अभ्यास किया. इस दौरान जमीन से लेकर आसमान तक केमिकल फैक्ट्री में हुए रिसाव के बाद फैले संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए अभ्यास किया गया. सेना के जवानों ने मास्क लगाकर मरीजों को आनन-फानन में अस्पतालों तक पहुंचाया,जिससे उनकी जान बचाई जा सकी.

ब्रिगेडियर और आसियान के इंचार्ज अफसर डी.एन. करन बतायाकि 16 देशों की सेनाओं के एक साथ अभ्यास का फायदा यह मिलेगा कि भविष्य में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आती है,तो आसियान यह जान सकेगा कि किस देश की सेना के पास क्या विशेषता मौजूद है. ऐसे में जरूरत पड़ने पर आसियान की तरफ से तुरंत उस देश की सेना को याद किया जाएगा. और मौके पर पहुंचकर सेना वहां अपना योगदान कर सकेगी और लोगों की जान बचा सकेगी.

Intro:आपदा के दौरान बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर भारतीय सेना ने किया 16 देशों की सेनाओं के साथ अभ्यास

लखनऊ। मध्य कमान स्थित सूर्या खेल परिसर में आज भारतीय सेना ने विश्व के 15 अन्य देशों की सेनाओं के साथ मिलकर प्राकृतिक आपदा के दौरान त्वरित गति से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक्सरसाइज की। इस दौरान राजाजीपुरम की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद केमिकल फैलाव से लोगों की जान बचाने और उन्हें रेस्क्यू कर शीघ्र इलाज उपलब्ध कराने की मॉकड्रिल की गई। इस दौरान सभी देशों की सेनाओं ने यूनिटी दिखाते हुए आपदा के समय त्वरित सहायता उपलब्ध कराई।


Body:मध्य कमान के सूर्या खेल परिसर में आयोजित मेडेक्स 2019 में 10 आसियान देशों समेत 8 आसियान प्लस देशों की सेनाओं को शिरकत करना था, लेकिन न्यूजीलैंड और ब्रुनेई की सेनाओं के न आने से यह संख्या 16 रह गई। 16 देशों की सेनाओं ने एक साथ मिलकर मध्य कमान में अभ्यास किया। इस दौरान जमीन से लेकर आसमान तक केमिकल फैक्ट्री में हुए रिसाव के बाद फैले संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए अभ्यास किया गया। इस दौरान मास्क लगाकर सेना के जवानों ने मरीजों को आनन-फानन में अस्पतालों तक पहुंचाया जिससे उनकी जान बचाई जा स्की।


Conclusion:ब्रिगेडियर और आसियान के इंचार्ज अफसर डी.एन. करन बताते हैं कि 16 देशों की सेनाओं के एक साथ अभ्यास का फायदा यह मिलेगा कि भविष्य में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आती है तो आसियान यह जान सकेगा कि किस देश की सेना के पास क्या विशेषता मौजूद है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर आसियान की तरफ से तुरंत उस देश की सेना को याद किया जाएगा और मौके पर पहुंचकर सेना वहां अपना योगदान कर सकेगी और लोगों की जान बचा सकेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.