आज से सावन मास शुरू, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
प्रयागराजः 14 जुलाई यानी कल से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस महीने का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे भगवान शिव का महीना कहा जाता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है और देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय भी किए जाते हैं. सावन में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
मिड-डे-मील में मिली छिपकली, खाना खाने से 30 बच्चों की हालत बिगड़ी
मुजफ्फरनगर : जिले के बीबीपुर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे-मील में बुधवार को छिपकली मिली है. छिपकली मिलने वाला खाना खाने से लगभग 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोविड की बूस्टर डोज
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 15 जुलाई 2022 से 75 दिन के एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी.
भारत ने चीन को दिया कड़ा 'संदेश', लेह में की राफेल की तैनाती
नई दिल्ली : भारत ने चीन सीमा से सटे लेह इलाके में राफेल की तैनाती कर दी है. तैनाती लेह के कुशोक बाकुला रिंपोशे एयरपोर्ट पर की गई है. महत्वपूर्ण ये है कि यह तैनाती ठीक उस घटना के बाद की गई, जिसके अनुसार चीन का एक फाइटर एयरक्राफ्ट वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बिल्कुल करीब आ गया था. कुछ दिनों पहले सूत्रों ने चीन के एयरक्राफ्ट के नजदीक आने की खबर ईटीवी भारत को दी थी.
रवि किशन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में काम करने वालों को नहीं मिली मजदूरी, सीएम से लगाई न्याय की गुहार
गोरखपुर: एक तरफ सरकार जहां मजदूरों को आत्मनिर्भर व स्वालंबन के लिए लगातार नित्य योजनाएं चला रही है. वहीं, सरकार में बैठे नेता मजदूरों को प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला का है. जिन्होंने अपने गृह प्रवेश का कार्य कराने के बाद मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं दी. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को जनपद में होने की जानकारी मिलने पर मजदूरों ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. मजदूरों ने कहा कि यदि मजदूरी नहीं मिली तो आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.
बलूच नेता कादरी बोलीं- भारत को अमन-चैन चाहिए तो आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान को खत्म करना होगा
मथुरा: बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी बुधवार को कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंची. इस दौरान उन्होंने नंदगांव और बरसाना मंदिर में दर्शन किए, जहां अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कादरी ने कहा कि ' हमारे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हीरो की तरह मानते हैं, इसलिए मैं नरेंद्र मोदी से बलूचिस्तान की आजादी के लिए जुड़ने की अपील करती हूं.'
कानपुर में एक टेनरी को कब्जाने के लिए दो पक्षो में पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट, कई घायल
कानपुर : शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक टेनरी के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई युवकों के सिर फट गए. इस दौरान गुस्साए युवकों ने आसपास खड़ी गाड़ियों पर भी पथराव किया, जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
सावन में विश्वनाथ धाम में रचा जाएगा इतिहास, गंगधार से सीधे होगा गंगाधर का अभिषेक
वाराणसी में इस बार सावन में बाबा विश्वनाथ का गंगाद्वार बनने से सीधे गंगा धारा से जलाभिषेक होगा. ऐसा विश्वनाथ धाम परिसर बनने के बाद संभव हो रहा है. पहले भक्तों को जलाभिषेक करने के लिए 2किमी. का रास्ता तय करना पड़ता था.
फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं, चुनौतियों का सामना करने को तैयार तो मिलेगी सफलता: सतीश कौशिक
लखनऊ : राजधानी के सनतकदा में कागज-2 फिल्म की शूटिंग चल रही है. बॉलीवुड एक्टर एंड डायरेक्टर सतीश कौशिक इन दिनों लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर सतीश कौशिक प्रेम, स्वर्ग, राजा बाबू, राजा जी और जॉली एलएलबी जैसी अनेकों फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिलहाल वह राजधानी में रहकर यहां की नजाकत और जायके का भी आनंद ले भी ले रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से सतीश कौशिक ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं है, लेकिन अगर वह तमाम चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.
Race For British PM : भारतीय मूल के ऋषि को मिली कामयाबी, एलिमिनेशन राउंड में मिली सफलता
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की ओर धीरे-धीरे अपना कदम बढ़ा रहे हैं. बुधवार को उन्हें बड़ी कामयाबी मिल गई. वह एलिमिनेशन राउंड में सफलतापूर्वक चुन लिए गए. कंजरवेटिव पार्टी की वोटिंग में उन्हें सबसे अधिक वोट मिला. ऋषि इंफोसिंस कंपनी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप