लखनऊः मोहनलालगंज में शनिवार को सत्य शिव रिसोर्ट में यूपीएल फैक्ट्री के तत्वाधान में सांसद कौशल किशोर ने नशा न करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हम सबको अपनी भागीदारी निभानी है. सांसद ने कहा कि नशे को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा. इस दौरान मजदूरों को कंबल वितरित किए गए.
शराब ने छीन लिया बेटाः सांसद
सांसद कौशल किशोर ने कहा कि उनके बेटा विकास कौशल शराब का आदि था. ये बात उन्हें काफी दिनों बाद पता चली तब तक काफी देर हो चुकी थी. जानकारी होने पर उसका इलाज कराया अस्पताल में भर्ती कराया पर आखिर में उसकी मौत हो गयी. इसको लेकर वो खुद व उनका परिवार दुख की घड़ी से गुजरा. इसके बाद संकल्प लिया कि आज से ही नशा मुक्त समाज बनाने के लिये अभियान शुरू करेंगे.
मजदूरों ने लिया संकल्प
सांसद ने बताया कि उनके अभियान में हजारों लोग साथ जुड़े. साथ ही लोगों ने शराब न पीने का संकल्प भी लिया. मोहनलालगंज की यूपीएल फैक्ट्री में सांसद ने संकल्प अभियान रखा. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आज आप सभी संकल्प लें कि- शराब न पीयें और लोगों को जागरूक भी करें.
150 लोगों को कंबल किए वितरित
कार्यक्रम के समापन पर यूपीएल फैक्ट्री के जीएम जीएन श्रीवास्तव ने 150 मौजूद मजदूरों को कम्बल वितरित किया. इस मौके पर एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार निखिल चन्द्र शुक्ला कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे.