ETV Bharat / state

IND vs NZ मैच आज, लखनऊ की बदली रहेगी यातायात व्यवस्था - लखनऊ इकाना स्टेडियम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को राजधानी लखनऊ में टी-20 मुकाबला होगा. यह मैच अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

IND vs NZ मैच आज
IND vs NZ मैच आज
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 10:07 AM IST

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले का आयोजन आज यानी रविवार को अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीद पथ पर होना है. इसे देखते हुए सुरक्षा व यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. मैच के दौरान शहीद पथ के आसपास के इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जबकि हल्के वाहन वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे. डीसीपी यातायात रईस अख्तर के मुताबिक, मैच वाले दिन दोपहर तीन से रात दस बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा.

इन रास्तों पर रहेगी रोक

अयोध्या हाईवे कमता शहीद पथ होकर आने वाले वाहनों पर सुल्तानपुर, रायबरेली व कानपुर रोड की तरफ जाएंगे. कानपुर हाईवे से शहीद पथ से सुल्तानपुर, रायबरेली व अयोध्या हाईवे की ओर जाएंगे. गोसाईंगंज सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से शहीद पथ अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या हाईवे पर रोक रहेगी. हुसड़िया अंडरपास से अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड की तरफ वाहनों के जाने पर रोक रहेगी. लालबत्ती चौराहा से अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड व कानपुर रोड की तरफ जाएंगे.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

अयोध्या हाईवे कमता शहीद पथ की तरफ से आने वाले वाहनों को पॉलीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक, लालबत्ती, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बाराबिरवा चौराहे की ओर से जाना होगा. कानपुर हाईवे की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवां, बंगलाबाजार, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे. गोसाईंगंज कस्बा से आने वाले वाहन आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होकर जाएंगे. उतरेठिया अंडर पास चौराहे से आने वाले वाहन मोहनलालगंज होते हुए तेलीबाग, बाराबिरवां, करियप्पा चौराहा होते हुए जा सकेंगे. हुसड़िया अंडर पास से यह वाहन शहरी क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जा सकेंगे. लालबत्ती चौराहे से वाहन करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बंगला बाजार व बाराबिरवां होते हुए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: INDIA VS NEW ZEALAND T20 : लखनऊ पहुंची इंडिया व न्यूजीलैंड की टीम, कल इकाना में होगा मैच

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले का आयोजन आज यानी रविवार को अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीद पथ पर होना है. इसे देखते हुए सुरक्षा व यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. मैच के दौरान शहीद पथ के आसपास के इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जबकि हल्के वाहन वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे. डीसीपी यातायात रईस अख्तर के मुताबिक, मैच वाले दिन दोपहर तीन से रात दस बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा.

इन रास्तों पर रहेगी रोक

अयोध्या हाईवे कमता शहीद पथ होकर आने वाले वाहनों पर सुल्तानपुर, रायबरेली व कानपुर रोड की तरफ जाएंगे. कानपुर हाईवे से शहीद पथ से सुल्तानपुर, रायबरेली व अयोध्या हाईवे की ओर जाएंगे. गोसाईंगंज सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे. उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से शहीद पथ अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या हाईवे पर रोक रहेगी. हुसड़िया अंडरपास से अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड की तरफ वाहनों के जाने पर रोक रहेगी. लालबत्ती चौराहा से अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड व कानपुर रोड की तरफ जाएंगे.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

अयोध्या हाईवे कमता शहीद पथ की तरफ से आने वाले वाहनों को पॉलीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक, लालबत्ती, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बाराबिरवा चौराहे की ओर से जाना होगा. कानपुर हाईवे की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवां, बंगलाबाजार, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे. गोसाईंगंज कस्बा से आने वाले वाहन आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होकर जाएंगे. उतरेठिया अंडर पास चौराहे से आने वाले वाहन मोहनलालगंज होते हुए तेलीबाग, बाराबिरवां, करियप्पा चौराहा होते हुए जा सकेंगे. हुसड़िया अंडर पास से यह वाहन शहरी क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जा सकेंगे. लालबत्ती चौराहे से वाहन करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बंगला बाजार व बाराबिरवां होते हुए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: INDIA VS NEW ZEALAND T20 : लखनऊ पहुंची इंडिया व न्यूजीलैंड की टीम, कल इकाना में होगा मैच

Last Updated : Jan 29, 2023, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.