ETV Bharat / state

साइस्ता परवीन बनीं पार्षद, जानिए कौन निर्दलीय प्रत्याशियों ने मारी बाजी

यूपी के नगर निगम के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इस बार राजनीतिक दलों को पटखनी देते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों ने बंपर जीत दर्ज की है.

author img

By

Published : May 15, 2023, 8:36 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : नगर निगम के चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों को पटखनी देते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों ने बंपर जीत दर्ज की है. जीत के मामले में निर्दलीय उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी की बराबरी की है तो बहुजन समाज पार्टी को हरा दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की. विपक्षी पार्टी की बात करें तो सिर्फ समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जो निर्दलीयों से जीत के मामले में आगे है, बाकी सभी राजनीतिक दल निर्दलीय प्रत्याशियों के आसपास भी नहीं पहुंच पाए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लखनऊ से साइस्ता परवीन ने भी जीत हासिल की है.




लखनऊ नगर निगम में कुल 110 वार्ड हैं और इतने ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में जीत हासिल करते हैं. इन 110 प्रत्याशियों में से इस बार के निकाय चुनाव में बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने ज्यादा सीटों पर कब्जा किया है. 21 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई हैं. चार सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. चार सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीती हैं और सिर्फ एक सीट बहुजन समाज पार्टी जीतने में सफल हुई है. आम आदमी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अन्य छोटे राजनीतिक दल इस चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाए हैं. निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों के जीत की बात करें तो गढ़ी पीर खां वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी साइस्ता परवीन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को हराते हुए पार्षद बनने में कामयाबी हासिल की है. इसी तरह लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड से सुरेंद्र कुमार वाल्मीकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते हैं. कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कौशल पांडेय, मुकेश सिंह चौहान, ममता चौधरी और इफ्हामुल्लाह फैज चुनाव जीते हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सिर्फ महात्मा गांधी वार्ड विक्रमादित्य से अमित चौधरी ही चुनाव जीतने में सफल हुए हैं.




लखनऊ की महापौर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने शाहीन बानो को टिकट दिया था, लेकिन शाहीन बानो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाईं जिसकी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को उम्मीद थी. राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा थी कि मुस्लिम कार्ड खेलकर बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है, अगर मुस्लिम समाज का साथ मिला तो हो सकता है समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी तीसरे नंबर पर पहुंच जाएं और बसपा की शाहीन बानो उपविजेता बन जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शाहीन बानो को उम्मीद से भी कम वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी की सुषमा खरकवाल ने मेयर सीट जीती और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वंदना मिश्रा दूसरे नंबर पर रहीं.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना समाप्त, आयोग ने कहा- चुनाव प्रक्रिया पूरी

लखनऊ : नगर निगम के चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों को पटखनी देते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों ने बंपर जीत दर्ज की है. जीत के मामले में निर्दलीय उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी की बराबरी की है तो बहुजन समाज पार्टी को हरा दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की. विपक्षी पार्टी की बात करें तो सिर्फ समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जो निर्दलीयों से जीत के मामले में आगे है, बाकी सभी राजनीतिक दल निर्दलीय प्रत्याशियों के आसपास भी नहीं पहुंच पाए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लखनऊ से साइस्ता परवीन ने भी जीत हासिल की है.




लखनऊ नगर निगम में कुल 110 वार्ड हैं और इतने ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में जीत हासिल करते हैं. इन 110 प्रत्याशियों में से इस बार के निकाय चुनाव में बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने ज्यादा सीटों पर कब्जा किया है. 21 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई हैं. चार सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. चार सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीती हैं और सिर्फ एक सीट बहुजन समाज पार्टी जीतने में सफल हुई है. आम आदमी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अन्य छोटे राजनीतिक दल इस चुनाव में खाता तक नहीं खोल पाए हैं. निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों के जीत की बात करें तो गढ़ी पीर खां वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी साइस्ता परवीन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को हराते हुए पार्षद बनने में कामयाबी हासिल की है. इसी तरह लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड से सुरेंद्र कुमार वाल्मीकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते हैं. कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कौशल पांडेय, मुकेश सिंह चौहान, ममता चौधरी और इफ्हामुल्लाह फैज चुनाव जीते हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सिर्फ महात्मा गांधी वार्ड विक्रमादित्य से अमित चौधरी ही चुनाव जीतने में सफल हुए हैं.




लखनऊ की महापौर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने शाहीन बानो को टिकट दिया था, लेकिन शाहीन बानो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाईं जिसकी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को उम्मीद थी. राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा थी कि मुस्लिम कार्ड खेलकर बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है, अगर मुस्लिम समाज का साथ मिला तो हो सकता है समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी तीसरे नंबर पर पहुंच जाएं और बसपा की शाहीन बानो उपविजेता बन जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शाहीन बानो को उम्मीद से भी कम वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी की सुषमा खरकवाल ने मेयर सीट जीती और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वंदना मिश्रा दूसरे नंबर पर रहीं.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना समाप्त, आयोग ने कहा- चुनाव प्रक्रिया पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.