लखनऊ : विधान परिषद के लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार कांति सिंह को भाजपा प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह के हाथों 6 हजार से ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा. द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती के बाद विजेता की घोषणा की गई. वहीं विधान परिषद चुनाव हारने के बाद कांति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. कांति सिंह पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. एसपी सिंह की पत्नी हैं.
'वोटरों को धमकाया गया'
निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह के पति और पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. एसपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह चुनाव शिक्षक और स्नातक बुद्धिजीवी का चुनाव था, जिसमें कभी भी किसी भी ब्लॉक प्रमुख और स्थानीय निकायों के चुनाव जैसा बर्ताव नहीं किया जाता था, लेकिन इस बार धनबल और सरकारी मशीनरी द्वारा दबाव बनाकर वोटर्स को धमकाया गया और लोकतंत्र की हत्या की गई. शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालयों के प्रबंधकों को धमकाया गया कि अगर वह वोट उनको नहीं देंगे तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता
डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा मनमानी की गई. पांचवें राउंड तक हम जीत रहे थे, लेकिन हमारी बढ़त को देखकर अचानक वहां उपस्थित अधिकारियों ने हमारे वैध मतों को अमान्य और भाजपा प्रत्याशी के अमान्य मतों को मान्य में जोड़ना शुरु कर दिया. मतों की गणना के दौरान उनके कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता भी की गई, जिससे किसी तरह ध्यान भटका कर वोट में गड़बड़ी की जा सके. वहीं मतदान और मतगणना के समय भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा का प्रयोग करते हुए हमारे एजेंटों को मारा और धमकाया गया. महिला एजेंटों से अभद्र व्यवहार किया गया. उन्हें चोट पहुंचाया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
मतगणना के दौरान की गई गड़बड़ी
डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं और एजेंटों को सत्ताधारी पार्टी भाजपा के लोगों ने पूरी तरह से प्रताड़ित करने का काम किया और मतगणना के दौरान गड़बड़ी की, जिससे मुझे हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम काउंटिंग के दौरान 5 राउंड में 10 हजार वोटों से आगे चल रहे थे. उसके बाद वोट में गड़बड़ियां कर भाजपा प्रत्याशी को जिताया गया. हमारी जीती हुई सीट को हार में बदल दिया गया. वहीं कांति सिंह ने कहा कि हम अपने सभी समर्थकों का अभिनंदन करते हैं और यह वादा करते हैं कि आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे और ऐसे ही जन सेवा करते रहेंगे.