ETV Bharat / state

Independence Day : प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, लोगों ने शहीदों के बलिदान को किया याद

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 6:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में आज आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. सीएम योगी और प्रदेश के अन्य नेताओं ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. प्रदेश में लोगों ने उत्साह के साथ आजादी का जश्न मनाया.

Independence Day
Independence Day
प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झंडारोहण किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाय गया. लोगों ने पूरे उत्साह के सात झंडारोहण किया और अपने शहीदों के बलिदान को याद किया. इस अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराया.

डिप्टी सीएम बोले, वैमनस्यता फैलाने वाली भाषा का प्रयोग न करें

प्रयागराज: आजादी की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रयागराज में पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना पड़ेगा. हमें तय करना है कि हम किसी के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे, जिससे आपस में वैमनस्यता न फैले. इसी के साथ ही आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए जो भी कुछ करना पड़ेगा वो हम करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10वीं बार लाल किले से झंडा फहराया है. लेकिन, वह आने वाले दिनों में 15वीं बार भी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इसी के साथ डिप्टी सीएम ने पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराए जाने के सवाल पर कहा कि न केवल पीओके, बल्कि पूरे विश्व में जहां-जहां भारतवंशी रह रहे हैं, उन सभी स्थानों पर आज देश की आन बान और शान से तिरंगा फहराया गया.

रामपुर में मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रामपुर में मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रामपुर: रामपुर के मोहल्ला थाना टीन में मदरसा फैजुल उलूम में आज मदरसे के संस्थापक मौलाना असलम जावेद कासमी ने झंडारोहण किया. इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रगान भी गाया. मीडिया से बात करते हुए असलम जावेद कासमी ने कहा कि हम आज यही मैसेज देना चाहते हैं कि हमारे मुल्क को बहुत मुश्किलों और तकलीफों के बाद जो आजादी मिली थी, उसका हम जश्न मनाते हैं. जिन लोगों ने इस मुल्क के लिए बलिदान दिया, उन्हें भी याद किया गया. मदरसे से बच्चों की रैली निकाली, जो कई अलग-अलग मोहल्ले से होती हुई निकली. गांधी समाधि पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने ध्वजारोहण किया. गांधी समाधि पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मीडिया से बात करते हुए कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि बहुत सारी योजनाएं प्रधानमंत्री और योगी जी के नेतृत्व में चलाने का काम हो रहा है.

शाहजहांपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने झंडारोहण किया

मंत्री जितिन प्रसाद बोले, उत्तर प्रदेश भविष्य में भारत का ग्रोथ इंजन होगा

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने शहीद म्यूजियम में झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद जितिन प्रसाद ने स्कूली बच्चों, सांसदों, विधायकों और अधिकारियों के साथ पीएम मोदी का लाल किले से लाइव भाषण भी सुना. इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार नए-नए आयाम को हासिल कर रहा है. अब उत्तर प्रदेश एक नया उत्तर प्रदेश है. जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में भारत का ग्रोथ इंजन होगा. उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में और हेल्थ सेक्टर में लगातार ऊंचाई हासिल कर रहा है.

वाराणसी में तिरंगे की आरती उतारी गई

वाराणसी में उतारी गई तिरंगे की आरती

वाराणसी: आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर गंगा किनारे नमो घाट पर अमृत महोत्सव का रंग और भी चटख नजर आया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में तिरंगा फहराकर तिरंगे की आरती उतारी गई. नमामि गंगे काशी क्षेत्र संयोजक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में देश की जनता को भी भागीदारी निभानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि आम जनता को अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति सक्रिय होना ही होगा. वास्तव में तभी गंगा स्वच्छता, स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत सरीखे अभियान सही तरह से अंजाम तक पहुंच सकते हैं. एनडीआरएफ मुख्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने अधिकारियों एवं जवानों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजी डिस्क एवं कमेंडेशन रोल तथा पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया.

गोरखपुर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने झंडारोहण किया

मंत्री सुरेश खन्ना ने क्रांतिकारियों से जुड़ीं गाथाओं को समेटे बस को रवाना किया

गोरखपुर: प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि आजादी का उत्सव मनाने का आज जो अवसर हमें प्राप्त हुआ है, इसके लिए जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है, हमें उनकी शहादत को सदैव सम्मान देना चाहिए. मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन में झंडारोहण किया. उन्होंने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का गोरखपुर से गहरा नाता है. उन्होंने अपनी अंतिम सांस इसी भूमि पर ली. उन्होंने युवाओं से अपील की कि अपने रोल मॉडल के बताएं और सुझाए रास्तों पर चलने का कार्य करें तो निश्चित रूप से भारत का स्वाभिमान पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता चला जाएगा. उन्होंने स्वतंत्रा आंदोलन, विभाजन और क्रांतिकारियों से जुड़ी गाथाओं को समेटने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जगह-जगह लोगों के लिए एक प्रदर्शनी के रूप में उपलब्ध रहेगी.

एएमयू के अगले कुलपति के बारे में जल्द नई खबर मिलेगी: मोहम्मद गुलरेज

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने सर सैय्यद हॉल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनायाा. राष्ट्रीय गान के साथ-साथ एएमयू तराना भी गाया गया. एएमयू के कार्यवाहक कुलपति ने कहा कि हम इसी तरह हर साल प्राउड से स्वतंत्रता दिवस मनाते रहें. इस दौरान नए कुलपति नियुक्त किए जाने पर पूछे गए सवाल पर कार्यवाहक कुलपति ने कहा कि एएमयू के अगले कुलपति के बारे में जल्द ही नई खबर मिलेगी. कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि जिस तरीके से हमारे अलीगढ़ विश्वविद्यालय में भाईचारे की एकता देखने को मिलती है, यही हमारे देश की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि एएमयू में जी-20 के तहत पार्क में सभी तरीके के पौधे लगाए हैं और एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जिससे कि आने वाले युवाओं को प्रेरणा मिल सके और जी-20 के तहत एक जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है.

शहीद शैलेंद्र दुबे की मां और बहन को किया सम्मानित

फर्रूखाबाद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद द्वारा कारागार के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया गया. सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए. विकास भवन सभागार में शहीद शैलेन्द्र दुबे, जिन्होंने 12 अक्टूबर 2021 को पश्चिम बंगाल की भागीरथी नदी में डूबने के कारण अपनी जान दे दी थी. उनकी मां और बहन को माला पहनाकर सम्मानित किया. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि किस प्रकार लाखों शहीदों की कुर्बानी से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता के कारण हम लोग सुरक्षित हैं.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया.

सहारनपुर में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सहारनपुर: तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू ने नगर पंचायत मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया. चैयरमेन अब्दुर्रहमान उर्फ शालू ने कहा कि देश को आजादी बड़ी कुर्बानियां देकर मिली है. इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी वितरित की गई. ग्रामीण न्यायाधिकारी नरेंद्र यादव ने अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने तिरंगा झंडा फहराया. घघरौली स्थित जामिया रहमत में भी आजादी का जश्न मनाया गया. मदरसे के प्रबंधक मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रीय गान के उपरांत मदरसा परिसर से तिरंगा यात्रा को मौलाना मुगीसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ग्राम अब्दुल्लापुर में प्रधान प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी लाखन सिंह ने जूनियर हाईस्कूल में ध्वजारोहण किया. बाल विकास परियोजना साढौली कदीम के कार्यालय पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा चौधरी ने ध्वजारोहण किया.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने कहा- अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश हुकूमत का सोना लूटकर मथुरा में क्रांतिकारियों ने फूंका था अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल

प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झंडारोहण किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाय गया. लोगों ने पूरे उत्साह के सात झंडारोहण किया और अपने शहीदों के बलिदान को याद किया. इस अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराया.

डिप्टी सीएम बोले, वैमनस्यता फैलाने वाली भाषा का प्रयोग न करें

प्रयागराज: आजादी की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रयागराज में पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना पड़ेगा. हमें तय करना है कि हम किसी के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे, जिससे आपस में वैमनस्यता न फैले. इसी के साथ ही आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए जो भी कुछ करना पड़ेगा वो हम करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10वीं बार लाल किले से झंडा फहराया है. लेकिन, वह आने वाले दिनों में 15वीं बार भी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इसी के साथ डिप्टी सीएम ने पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराए जाने के सवाल पर कहा कि न केवल पीओके, बल्कि पूरे विश्व में जहां-जहां भारतवंशी रह रहे हैं, उन सभी स्थानों पर आज देश की आन बान और शान से तिरंगा फहराया गया.

रामपुर में मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रामपुर में मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रामपुर: रामपुर के मोहल्ला थाना टीन में मदरसा फैजुल उलूम में आज मदरसे के संस्थापक मौलाना असलम जावेद कासमी ने झंडारोहण किया. इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रगान भी गाया. मीडिया से बात करते हुए असलम जावेद कासमी ने कहा कि हम आज यही मैसेज देना चाहते हैं कि हमारे मुल्क को बहुत मुश्किलों और तकलीफों के बाद जो आजादी मिली थी, उसका हम जश्न मनाते हैं. जिन लोगों ने इस मुल्क के लिए बलिदान दिया, उन्हें भी याद किया गया. मदरसे से बच्चों की रैली निकाली, जो कई अलग-अलग मोहल्ले से होती हुई निकली. गांधी समाधि पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने ध्वजारोहण किया. गांधी समाधि पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मीडिया से बात करते हुए कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि बहुत सारी योजनाएं प्रधानमंत्री और योगी जी के नेतृत्व में चलाने का काम हो रहा है.

शाहजहांपुर में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने झंडारोहण किया

मंत्री जितिन प्रसाद बोले, उत्तर प्रदेश भविष्य में भारत का ग्रोथ इंजन होगा

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने शहीद म्यूजियम में झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद जितिन प्रसाद ने स्कूली बच्चों, सांसदों, विधायकों और अधिकारियों के साथ पीएम मोदी का लाल किले से लाइव भाषण भी सुना. इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार नए-नए आयाम को हासिल कर रहा है. अब उत्तर प्रदेश एक नया उत्तर प्रदेश है. जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में भारत का ग्रोथ इंजन होगा. उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में और हेल्थ सेक्टर में लगातार ऊंचाई हासिल कर रहा है.

वाराणसी में तिरंगे की आरती उतारी गई

वाराणसी में उतारी गई तिरंगे की आरती

वाराणसी: आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर गंगा किनारे नमो घाट पर अमृत महोत्सव का रंग और भी चटख नजर आया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में तिरंगा फहराकर तिरंगे की आरती उतारी गई. नमामि गंगे काशी क्षेत्र संयोजक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में देश की जनता को भी भागीदारी निभानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि आम जनता को अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति सक्रिय होना ही होगा. वास्तव में तभी गंगा स्वच्छता, स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत सरीखे अभियान सही तरह से अंजाम तक पहुंच सकते हैं. एनडीआरएफ मुख्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने अधिकारियों एवं जवानों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजी डिस्क एवं कमेंडेशन रोल तथा पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया.

गोरखपुर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने झंडारोहण किया

मंत्री सुरेश खन्ना ने क्रांतिकारियों से जुड़ीं गाथाओं को समेटे बस को रवाना किया

गोरखपुर: प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि आजादी का उत्सव मनाने का आज जो अवसर हमें प्राप्त हुआ है, इसके लिए जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है, हमें उनकी शहादत को सदैव सम्मान देना चाहिए. मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन में झंडारोहण किया. उन्होंने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का गोरखपुर से गहरा नाता है. उन्होंने अपनी अंतिम सांस इसी भूमि पर ली. उन्होंने युवाओं से अपील की कि अपने रोल मॉडल के बताएं और सुझाए रास्तों पर चलने का कार्य करें तो निश्चित रूप से भारत का स्वाभिमान पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता चला जाएगा. उन्होंने स्वतंत्रा आंदोलन, विभाजन और क्रांतिकारियों से जुड़ी गाथाओं को समेटने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जगह-जगह लोगों के लिए एक प्रदर्शनी के रूप में उपलब्ध रहेगी.

एएमयू के अगले कुलपति के बारे में जल्द नई खबर मिलेगी: मोहम्मद गुलरेज

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने सर सैय्यद हॉल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनायाा. राष्ट्रीय गान के साथ-साथ एएमयू तराना भी गाया गया. एएमयू के कार्यवाहक कुलपति ने कहा कि हम इसी तरह हर साल प्राउड से स्वतंत्रता दिवस मनाते रहें. इस दौरान नए कुलपति नियुक्त किए जाने पर पूछे गए सवाल पर कार्यवाहक कुलपति ने कहा कि एएमयू के अगले कुलपति के बारे में जल्द ही नई खबर मिलेगी. कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि जिस तरीके से हमारे अलीगढ़ विश्वविद्यालय में भाईचारे की एकता देखने को मिलती है, यही हमारे देश की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि एएमयू में जी-20 के तहत पार्क में सभी तरीके के पौधे लगाए हैं और एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जिससे कि आने वाले युवाओं को प्रेरणा मिल सके और जी-20 के तहत एक जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है.

शहीद शैलेंद्र दुबे की मां और बहन को किया सम्मानित

फर्रूखाबाद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद द्वारा कारागार के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया गया. सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए. विकास भवन सभागार में शहीद शैलेन्द्र दुबे, जिन्होंने 12 अक्टूबर 2021 को पश्चिम बंगाल की भागीरथी नदी में डूबने के कारण अपनी जान दे दी थी. उनकी मां और बहन को माला पहनाकर सम्मानित किया. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि किस प्रकार लाखों शहीदों की कुर्बानी से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता के कारण हम लोग सुरक्षित हैं.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया.

सहारनपुर में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सहारनपुर: तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर्रहमान उर्फ शालू ने नगर पंचायत मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया. चैयरमेन अब्दुर्रहमान उर्फ शालू ने कहा कि देश को आजादी बड़ी कुर्बानियां देकर मिली है. इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी वितरित की गई. ग्रामीण न्यायाधिकारी नरेंद्र यादव ने अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने तिरंगा झंडा फहराया. घघरौली स्थित जामिया रहमत में भी आजादी का जश्न मनाया गया. मदरसे के प्रबंधक मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रीय गान के उपरांत मदरसा परिसर से तिरंगा यात्रा को मौलाना मुगीसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ग्राम अब्दुल्लापुर में प्रधान प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी लाखन सिंह ने जूनियर हाईस्कूल में ध्वजारोहण किया. बाल विकास परियोजना साढौली कदीम के कार्यालय पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा चौधरी ने ध्वजारोहण किया.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने कहा- अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश हुकूमत का सोना लूटकर मथुरा में क्रांतिकारियों ने फूंका था अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल

Last Updated : Aug 15, 2023, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.