ETV Bharat / state

यूपी में सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव, जानिए आज के भाव

राजधानी में सब्जियों के दामों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोगों का बजट बिगड़ा हुआ है.

a
a
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:32 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. महंगी सब्जियां होने के कारण खरीदारों को घर चलाने में काफी परेशानियां हो रही हैं. किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव होने से लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ है.

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)

हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 160 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 160 रुपये किलो
घुइयां - 45 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
कटहल - 8 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 80 रुपये किलो

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):

हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक - 200 रुपये किलो
फूल गोभी - 50 रुपये / प्रति पीस
टमाटर - 160 रुपये किलो
घुइयां - 60 रुपये किलो
पालक - 80 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
कटहल - 15 रुपये किलो
लहसुन - 200 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तोरई - 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
हरी धनिया - 128 रुपये किलो

यह भी पढ़ें : यूपी में मरीजों का काल बन रहे सरकारी डॉक्टर, डिप्टी सीएम की तमाम शक्ति बेअसर

यह भी पढ़ें : विधान परिषद में उठे ये मुद्दे, न्यूनतम मजदूरी देने के लिए छह महीने में गठित होगा सलाहकार बोर्ड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. महंगी सब्जियां होने के कारण खरीदारों को घर चलाने में काफी परेशानियां हो रही हैं. किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव होने से लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ है.

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)

हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 160 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 160 रुपये किलो
घुइयां - 45 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
कटहल - 8 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 80 रुपये किलो

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):

हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक - 200 रुपये किलो
फूल गोभी - 50 रुपये / प्रति पीस
टमाटर - 160 रुपये किलो
घुइयां - 60 रुपये किलो
पालक - 80 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
कटहल - 15 रुपये किलो
लहसुन - 200 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तोरई - 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
हरी धनिया - 128 रुपये किलो

यह भी पढ़ें : यूपी में मरीजों का काल बन रहे सरकारी डॉक्टर, डिप्टी सीएम की तमाम शक्ति बेअसर

यह भी पढ़ें : विधान परिषद में उठे ये मुद्दे, न्यूनतम मजदूरी देने के लिए छह महीने में गठित होगा सलाहकार बोर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.