लखनऊः कोविड-19 को लेकर लोग आज भी दहशत में हैं. अपने घरों से निकलने में दस बार सोचते हैं. लेकिन कोरोना की वैक्सीन लोगों के लिए राहत लेकर आयी है. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तैयारी करने का दावा करता है.जबकि हकीकत ये है कि स्वास्थ्य महकमा अभी तक सही आंकड़ा ही नहीं जुटा पाया है. लखनऊ के सीएमओ संजय भटनागर ने कहा है कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगी. इसके बाद पुलिस, नगरनिगम कर्मियों और दूसरे लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी.
लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर के मुताबिक पहले चरण में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है. इन लोगों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी होंगे. इसके बाद पुलिस कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी और अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. फिलहाल आपको बता दें कि स्वास्थ्य महकमे ने अभी तक न तो हेल्थ वर्करों का डाटा जुटाया है, और न ही उसके पास वैक्सीन लगाने वालों का सही आंकड़ा ही उपलब्ध है.