लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार की नारी सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ जिले में प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसी क्रम में सरोजिनी नगर थाने में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क व महिला बैरक का उद्घाटन शुक्रवार को 12 बजे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने फीता काटकर किया. पुलिस कमिश्नर ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया.
हेल्प डेस्क का संचालन महिला पुलिसकर्मी करेंगी
पुलिस कमिश्नर के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा, डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा एडीसीपी मध्य चिरंजीव सिन्हा भी मौजूद रहे. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों से महिला हेल्प डेस्क को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इसके संबंध में भी चर्चा की. महिला हेल्प डेस्क का संचालन महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही किया जाएगा.
लखनऊ के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए मिशन शक्ति योजना चलाई. इसके तहत प्रत्येक थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने के आदेश दिए गए थे. राजधानी लखनऊ के लगभग सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है. इन महिला हेल्प डेस्क में महिलाएं ही महिलाओं की शिकायत को सुनती हैं. महिला हेल्प डेस्क पर महिलाएं अपने साथ हो रहे अपराध की घटना को बेहिचक महिला पुलिसकर्मियों से बयान कर सकती हैं. महिला हेल्प डेस्क बनने से महिलाओं को एक नई ऊर्जा मिली है. पहले जहां महिला के साथ हुए अपराधिक कृत्य को पुरुष पुलिसकर्मी के समक्ष बयान देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब महिला हेल्प बनने से महिलाओं की समस्या दूर हुई है.