लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन निगरानी केंद्र से बनाए गए हैं. उउपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निगरानी केंद्र का उद्घाटन किया.
ऑनलाइन निगरानी केंद्र का उपमुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पार्क रोड स्थित कार्यालय में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का ऑनलाइन निगरानी केंद्र बनाया गया है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार की शाम केंद्र का उद्घाटन किया. निगरानी केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान उनके साथ माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला और निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा निगरानी केंद्र की स्थापना में कोई अतिरिक्त व्यय नहीं किया गया है. यूपी हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए पहले ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. पिछले साल इन केंद्रों को जिला स्तर की निगरानी व्यवस्था से जोड़ा गया था. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में जो केंद्र बनाये गये है, इसमें अब सभी मंडल मुख्यालयों को ऑनलाइन व्यवस्था के तहत सीधे जोड़ा गया है. यहां बैठकर किसी भी मंडल मुख्यालय से सीधे वीडियो लिंक प्राप्त किया जाएगा और उसके जरिए जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से संपर्क किया जाएगा.
नकल विहीन परीक्षा का लक्ष्य होगा पूरा
इस तरह सभी जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों में हो रही परीक्षा को वीडियो कैमरे की मदद से ऑनलाइन कभी भी देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा आयोजन का लक्ष्य पूरी तरह हासिल किया जा सकेगा .
ये भी पढ़ें: शायर मुन्नवर राणा की बेटी एसएचओ के खिलाफ दर्ज कराएंगी मुकदमा, ये है वजह