ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: पहले चरण में जनता करेगी 15 निरक्षर और 125 आठवीं पास प्रत्याशियों के लिए मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान अब सिर पर है. इस चरण के लिए जितने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं, उससे इनकी शिक्षा यानी एजुकेशन का हाल सामने आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से बताया गया कि यूपी विधानसभा चुनान में अबकी 125 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास हैं, जबकि 15 ने खुद को निरक्षर बताया है.

In the first phase of UP assembly people will vote for 15 illiterate  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Election 2022  first phase districts  UP ELECTIONS 2022  INDIA ELECTION COMMISSION  UP ELECTIONS  UP Assembly Elections 2022  UP Election Candidates Qualification  Illiterate candidates  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  15 निरक्षर और 125 आठवीं पास  In the first phase of UP assembly  people will vote for 15 illiterate  125 8th pass candidates  यूपी विधानसभा चुनाव  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स  शैक्षणिक योग्यता  पहले चरण में 58 विधानसभा
In the first phase of UP assembly people will vote for 15 illiterate lucknow latest news etv bharat up news UP Election 2022 first phase districts UP ELECTIONS 2022 INDIA ELECTION COMMISSION UP ELECTIONS UP Assembly Elections 2022 UP Election Candidates Qualification Illiterate candidates यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 15 निरक्षर और 125 आठवीं पास In the first phase of UP assembly people will vote for 15 illiterate 125 8th pass candidates यूपी विधानसभा चुनाव एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स शैक्षणिक योग्यता पहले चरण में 58 विधानसभा
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:00 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान अब सिर पर है. इस चरण के लिए जितने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं, उससे इनकी शिक्षा यानी एजुकेशन का हाल सामने आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से बताया गया कि यूपी विधानसभा चुनान में अबकी 125 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास हैं, जबकि 15 ने खुद को निरक्षर बताया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यह भी कहा कि चुनाव में 70 से अधिक प्रत्याशियों की उम्र 60 साल से ज्यादा है. प्रदेश के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों से सियासी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के 615 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है. पहले चरण के तहत इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव 10 फरवरी को होने हैं.

18 'डॉक्टरेट' पास

प्रत्याशियों की शिक्षा को लेकर एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक 15 उम्मीदवार निरक्षर हैं, 38 साक्षर हैं. 10 ने पांचवी तक पढ़ाई की है, 62 क्लास आठ तक पढ़े हैं, 65 ने क्लास 10 और 102 ने क्लास 12 तक पढ़ाई की है. एडीआर रिपोर्ट में बताया गया कि 100 प्रत्याशी ग्रेजुएट हैं. इसी तरह 78 ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. साथ ही 108 पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 18 'डॉक्टरेट' पास हैं, जबिक सात 'डिप्लोमा' धारक हैं तो वहीं 12 ने अपनी शिक्षा का विवरण नहीं दिया है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

इसे भी पढ़ें - UP Assembly polls: प्रियंका ने बीजेपी कार्यकर्ता को थमाया कांग्रेस का घोषणापत्र

73 प्रत्याशियों की उम्र 61 से 80 के बीच

साथ ही बताया गया कि 239 उम्मीदवारों (39%) ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 304 प्रत्याशियों (49%) ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है. उम्र के संदर्भ में 214 उम्मीदवारों (35%) ने अपनी उम्र 25 से 40 साल के बीच घोषित की है और 328 उम्मीदवारों (53%) ने 41 से 60 साल के बीच बताया है. इसमें कहा गया है कि 73 प्रत्याशियों (12%) ने अपनी आयु 61 से 80 के बीच बताई है.

इन विधानसभा क्षेत्रों में होने हैं मतदान

पहले चरण में 58 विधानसभा क्षेत्रों में आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में मतदान होने हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान अब सिर पर है. इस चरण के लिए जितने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं, उससे इनकी शिक्षा यानी एजुकेशन का हाल सामने आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से बताया गया कि यूपी विधानसभा चुनान में अबकी 125 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास हैं, जबकि 15 ने खुद को निरक्षर बताया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यह भी कहा कि चुनाव में 70 से अधिक प्रत्याशियों की उम्र 60 साल से ज्यादा है. प्रदेश के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों से सियासी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के 615 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है. पहले चरण के तहत इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव 10 फरवरी को होने हैं.

18 'डॉक्टरेट' पास

प्रत्याशियों की शिक्षा को लेकर एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक 15 उम्मीदवार निरक्षर हैं, 38 साक्षर हैं. 10 ने पांचवी तक पढ़ाई की है, 62 क्लास आठ तक पढ़े हैं, 65 ने क्लास 10 और 102 ने क्लास 12 तक पढ़ाई की है. एडीआर रिपोर्ट में बताया गया कि 100 प्रत्याशी ग्रेजुएट हैं. इसी तरह 78 ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. साथ ही 108 पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 18 'डॉक्टरेट' पास हैं, जबिक सात 'डिप्लोमा' धारक हैं तो वहीं 12 ने अपनी शिक्षा का विवरण नहीं दिया है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

इसे भी पढ़ें - UP Assembly polls: प्रियंका ने बीजेपी कार्यकर्ता को थमाया कांग्रेस का घोषणापत्र

73 प्रत्याशियों की उम्र 61 से 80 के बीच

साथ ही बताया गया कि 239 उम्मीदवारों (39%) ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 304 प्रत्याशियों (49%) ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है. उम्र के संदर्भ में 214 उम्मीदवारों (35%) ने अपनी उम्र 25 से 40 साल के बीच घोषित की है और 328 उम्मीदवारों (53%) ने 41 से 60 साल के बीच बताया है. इसमें कहा गया है कि 73 प्रत्याशियों (12%) ने अपनी आयु 61 से 80 के बीच बताई है.

इन विधानसभा क्षेत्रों में होने हैं मतदान

पहले चरण में 58 विधानसभा क्षेत्रों में आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में मतदान होने हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.