ETV Bharat / state

सर्दी नजदीक आते ही धीरे-धीरे बढ़ने लगे लहसुन के रेट - ए ग्रेड लहसुन के दाम बढ़े

यूपी के लखनऊ में लहसुन की बाहर से आवक शुरू हो गई है. जिसके चलते जनपद में लहसुन के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं लहसुन की विभिन्न श्रेणियों के अलग-अलग दाम निर्धारित हो गए हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश से प्रदेश में लहसुन की आवक शुरू हो गई है.

मंडी में रखा लहसुन.
मंडी में रखा लहसुन.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 3:57 PM IST

लखनऊः जहां एक ओर राजधानी की मंडियों में सब्जियों का रेट आसमान छू रहे हैं. वही सर्दी में ज्यादा इस्तेमाल किए जाना वाला लहसुन के दाम भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. जनपद की सब्जी मंडियों में राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों से मंडियों में लहसुन की आवक शुरू हो गई है. जिसके चलते धीरे-धीरे लहसुन का रेट में भी वृद्धि होने लगी है.

प्रदेश में अन्य राज्यों से लहसुन की आवक शुरू.

कई राज्यों से आ रहा लहसुन
राजधानी लखनऊ के चर्चित मंडियों में से एक दुबग्गा मंडी में बाहर के राज्यों से लहसुन की आवक बढ़ गई है. वहीं उत्तर प्रदेश से लहसुन की आवक में कमी होने से सर्दियों के मौसम लहसुन के रेट दर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

लहसुन की श्रेणी फुटकर मंडी रेट
ए ग्रेड105-120 रुपये/किलो
बी ग्रेड70-80 रुपये/किलो
सी ग्रेड40-50 रुपये/किलो
लहसुन की नस्लेउत्पादन की जगह
पुतिया जम्मू कश्मीर
चाईनाकुल्लू
ऊटीराजस्थान, मध्य प्रदेश
लाल उत्तर प्रदेश
गटियामध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश

व्यापारी ने दी जानकारी
आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निजामुद्दीन रायनी ने बताया कि मंडी का थोक रेट ए ग्रेड का लहसुन 80 से 90 रुपये किलो और बी ग्रेड का लहसुन 60 से 70 रुपये किलो , सी ग्रेड का लहसुन 40 से 50 रुपये किलो मंडी में बेचा जा रहा है. लखनऊ के दुबग्गा मंडी में बाहर से लहसुन की आवक हो रही है, जिसके वजह से रेट दर बढ़ने की संभावना है.

लखनऊः जहां एक ओर राजधानी की मंडियों में सब्जियों का रेट आसमान छू रहे हैं. वही सर्दी में ज्यादा इस्तेमाल किए जाना वाला लहसुन के दाम भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. जनपद की सब्जी मंडियों में राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों से मंडियों में लहसुन की आवक शुरू हो गई है. जिसके चलते धीरे-धीरे लहसुन का रेट में भी वृद्धि होने लगी है.

प्रदेश में अन्य राज्यों से लहसुन की आवक शुरू.

कई राज्यों से आ रहा लहसुन
राजधानी लखनऊ के चर्चित मंडियों में से एक दुबग्गा मंडी में बाहर के राज्यों से लहसुन की आवक बढ़ गई है. वहीं उत्तर प्रदेश से लहसुन की आवक में कमी होने से सर्दियों के मौसम लहसुन के रेट दर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

लहसुन की श्रेणी फुटकर मंडी रेट
ए ग्रेड105-120 रुपये/किलो
बी ग्रेड70-80 रुपये/किलो
सी ग्रेड40-50 रुपये/किलो
लहसुन की नस्लेउत्पादन की जगह
पुतिया जम्मू कश्मीर
चाईनाकुल्लू
ऊटीराजस्थान, मध्य प्रदेश
लाल उत्तर प्रदेश
गटियामध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश

व्यापारी ने दी जानकारी
आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निजामुद्दीन रायनी ने बताया कि मंडी का थोक रेट ए ग्रेड का लहसुन 80 से 90 रुपये किलो और बी ग्रेड का लहसुन 60 से 70 रुपये किलो , सी ग्रेड का लहसुन 40 से 50 रुपये किलो मंडी में बेचा जा रहा है. लखनऊ के दुबग्गा मंडी में बाहर से लहसुन की आवक हो रही है, जिसके वजह से रेट दर बढ़ने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.