ETV Bharat / state

दोस्त को परीक्षा दिलाने ले गए बरेली के युवक की मौत, किच्छा नदी के किनारे मिला शव - DEAD BODY FOUND IN RIVER BANK

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं.

ETV Bharat
फाइल फोटो सूरज पाल (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बरेली : बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर निवासी सूरज पाल (28) गुरुवार को अपने दोस्त का पेपर दिलाने हल्द्वानी गया था. शुक्रवार को उसका शव पनबड़िया गांव के पास किच्छा नदी के किनारे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल पर मामले की जांच कर रही है.

सूरज पाल गुरुवार को बहेड़ी निवासी अपने दोस्त को पेपर दिलाने के लिए हल्द्वानी लेकर गया था. परिजनों के अनुसार, वह अपनी बाइक बहेड़ी में अपने तहेरे भाई महेंद्र पाल के पास छोड़कर हल्द्वानी गया था. शाम 7 बजे सूरज पाल ने परिवार से बात कर हल्द्वानी से निकलने की सूचना दी थी. रात्रि 9 बजे वह बहेड़ी से बाइक लेकर घर के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने समझा कि वह ननिहाल इटौआ गांव में रुक गए होंगे.

इसके बाद शुक्रवार की सुबह 11 बजे किच्छा नदी किनारे शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. शव की शिनाख्त सूरज पाल के रूप में हुई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. सूरज पाल अविवाहित था. वह मानपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में अध्यापक थे. उनके परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है. घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ मीरगंज गौरव सिंह और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले के हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है, अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : पड़ोसियों को जेल भिजवाने के लिए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें कैसे सॉल्व हुई मर्डर मिस्ट्री

बरेली : बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर निवासी सूरज पाल (28) गुरुवार को अपने दोस्त का पेपर दिलाने हल्द्वानी गया था. शुक्रवार को उसका शव पनबड़िया गांव के पास किच्छा नदी के किनारे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल पर मामले की जांच कर रही है.

सूरज पाल गुरुवार को बहेड़ी निवासी अपने दोस्त को पेपर दिलाने के लिए हल्द्वानी लेकर गया था. परिजनों के अनुसार, वह अपनी बाइक बहेड़ी में अपने तहेरे भाई महेंद्र पाल के पास छोड़कर हल्द्वानी गया था. शाम 7 बजे सूरज पाल ने परिवार से बात कर हल्द्वानी से निकलने की सूचना दी थी. रात्रि 9 बजे वह बहेड़ी से बाइक लेकर घर के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने समझा कि वह ननिहाल इटौआ गांव में रुक गए होंगे.

इसके बाद शुक्रवार की सुबह 11 बजे किच्छा नदी किनारे शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. शव की शिनाख्त सूरज पाल के रूप में हुई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. सूरज पाल अविवाहित था. वह मानपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में अध्यापक थे. उनके परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है. घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ मीरगंज गौरव सिंह और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले के हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है, अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : पड़ोसियों को जेल भिजवाने के लिए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें कैसे सॉल्व हुई मर्डर मिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.