लखनऊ: राजधानी में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का जनवरी महीने का वेतन जिला विद्यालय निरीक्षक ने रोकने का आदेश जारी किया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. अगर वेतन रोके जाने का फैसला वापस नहीं लिया गया तो बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री आरपी मिश्रा ने बताया कि शासन ने बालिका विद्यालयों की 89 शिक्षिकाओं के बारे में एक जांच आदेश जारी किया है. जांच के दौरान उनके वेतन रोके जाने का भी निर्देश दिया गया है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक ने शासन के पत्र को आधार बनाते हुए राजधानी के 34 से ज्यादा शिक्षक कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है. इससे सभी शिक्षकों कर्मचारियों में खासा रोष है.
इसे भी पढ़ें:- वसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती का पूजन, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त
आरपी मिश्रा ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी के खिलाफ संघ ने गुरुवार को प्रदर्शन का एलान किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर दोपहर में सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराएंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. अगर उन्होंने अपनी गलती में सुधार नहीं किया तो संघ की ओर से निर्णायक आंदोलन का एलान किया जाएगा.