लखनऊ : देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान गंभीर आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की. फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया है.
कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर बैठकर किया प्रदर्शन : देश में बढ़ती महंगाई को लेकर शनिवार को लखनऊ कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता पहुंचीं. इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ एवं पंचायत प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं गैस सिलेंडर के पोस्टर लेकर तेज धूप में सड़क पर बैठ गईं.
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव: शिवपाल यादव NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को देंगे वोट
सरकार की शह पर काम कर रही पुलिस : विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. महिलाओं का कहना है कि यूपी पुलिस योगी सरकार के इशारों पर बोलने वालों पर अत्याचार कर रही है. लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसका विरोध करने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप