लखनऊः राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में हुई घटना ने महिला शक्ति मुहिम की पोल खोल दी है. 1090 पर सूचना के बावजूद महिला को अब तक उसके ससुराल वालों के चंगुल से मुक्त नहीं कराया जा सका है. पीड़ित परिवार महिला को घर लाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है. मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के यूनिटी चौराहे के पास का है. यहां पूजा पांडेय नाम की महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
महिला के पति और ससुरालवालों पर मारपीट का आरोप
पूजा पांडेय की शादी कुछ साल पहले उनके पैतृक आवास हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र के मांझ गांव से हुई थी. जानकीपुरम थाना क्षेत्र में रहने वाले पूजा के भाई कमलेश पांडेय ने बताया पूजा की शादी के कुछ समय बाद ही विवाद शुरू हो गया. गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होने पर पूजा को अधिक प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप है कि पूजा का पति योगेश नाथ त्रिपाठी और उसके ससुरालवाले आए दिन उसे पीटते हैं.
पीड़ित परिजन लगा रहे थाने के चक्कर
पीड़िता महिला के भाई कमलेश पांडेय ने बताया की वह उसे घर लेकर आए थे. 8 महीने के बाद पूजा के ससुरालवाले फैमिली कोर्ट के आदेश पर आपसी रजामंदी पर लेने आ गए. कुछ समय बाद पूजा को फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा. आए दिन पूजा को पीटा जाता है. कमलेश पांडेय का आरोप है कि मंगलवार को भी पूजा के पति योगेश ने उसे बुरी तरह से पीटा. इसकी सूचना पूजा ने अपने भाई को दी. इस पर कमलेश ने पुलिस आपात सहायता 112 और महिला सहायता 1090 पर शिकायत की, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई. आलम यह कि परिजन रोजाना थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.