लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी राधा मोहन सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है. यूपी में हो रहे विधान परिषद के चुनाव में पार्टी की एकतरफा जीत होने जा रही है.
एमएलसी चुनाव में होगी एकतरफा जीत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा कि उनका पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में जाना हुआ है. जो स्थिति दिखाई दी है और आज भी जो तमाम जानकारी मिली है, इसके आधार पर वह यह कह सकते हैं कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत एमएलसी चुनाव में होगी.
भाजपा ने जनता का विश्वास जीता
2014 के लोकसभा, 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद 2022 का चुनाव बड़ा लक्ष्य है. इसे हासिल कर पाना कितना चुनौतीपूर्ण है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों का विकास का, विश्वास का और प्रगति का प्रतीक बना हुआ है. सबने बिहार चुनाव के नतीजे को देखा होगा, यूपी और कई राज्यों के उपचुनाव में भी भाजपा के साथ जनता खड़ी दिखी है. बहुत साफ है कि देश की जनता मोदी के साथ खड़ी है.
प्रभारी बनने के बाद पहली बार आगमन
राधा मोहन सिंह के कहने का मतलब स्पष्ट है कि 2022 का लक्ष्य हासिल करने में पार्टी के सामने कोई चुनौती नहीं है क्योंकि देश और प्रदेश की जनता मोदी के साथ खड़ी है. राधा मोहन सिंह का यूपी बीजेपी के प्रभारी बनने के बाद आज पहली बार लखनऊ आगमन हुआ था. हालांकि इससे पहले उन्होंने प्रभारी की घोषणा होते ही प्रदेश के कई स्थानों पर एमएलसी चुनाव को लेकर बैठकें की. कल वह प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.