ETV Bharat / state

यूपी के 37 जिलों में थम गया निकाय चुनाव के प्रचार का शोर, 4 मई को होगा पहले चरण का मतदान - निकाय चुनाव पहले चरण का प्रचार

यूपी के 37 जिलों में पहले चरण में निकाय चुनाव का मतदान होना है. मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. अंतिम दिन प्रत्याशियों ने जनता का दिल जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. कई प्रत्याशियों ने रोड शो निकाले तो कई ने मतदाताओं के घरों पर दस्तक दी.

निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनावी प्रचार थमा.
निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनावी प्रचार थमा.
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:41 PM IST

लखनऊ : निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा. शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों ने ताबड़तोड़ रैलियां निकालने के साथ जनसभाएं भी कीं. इसके बाद प्रचार का शोर थम गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आदि ने उम्मीदवारों को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया.

निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 819 नगर निगम वार्ड, 103 नगर पालिका परिषदों, 2740 नगर पालिका परिषद वार्डों, 275 नगर पंचायतों एवं 3645 नगर पंचायत वार्डों सहित अर्थात 388 निकायों एवं 7204 वार्डों में 7592 पदों का चुनाव कराया जा रहा है. चार मई को जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. उन्होंने बताया कि इन 10 नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल, 2558 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 6303542 पुरुष मतदाता एवं 5362151 महिला मतदाता नगर निगमों में हैं.

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार 103 नगर पालिका परिषदों में 8214 मतदान स्थल तथा 2566 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 3912656 पुरुष मतदाता एवं 3550071 महिला मतदाता हैं. 275 नगर पंचायतों एवं 3645 नगर पंचायत वार्डों में 5713 मतदान स्थल एवं 2144 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 25,54,765 पुरुष मतदाता एवं 23,24,458 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रकार 388 निकायों एवं 7204 वार्डों के लिए 23626 मतदान स्थल तथा कुल 7368 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें कुल पुरुष मतदाता 12770963, जबकि कुल महिला मतदाताओं की संख्या 11236680 है.

निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 10 नगर निगम के महापौर पदों के 126 नामांकन प्राप्त हुए थे. इसमें 122 नामांकन वैध पाए गए हैं. इन नगर निगमों के महापौर पद पर निर्वाचन लड़ने वाले 113 उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि इन 10 नगर निगमों के 819 पार्षद पदों के लिए 5432 उम्मीदवार हैं, 103 नगर पालिका अध्यक्षों के लिए 1069 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद के 2740 सदस्यों के लिए 14862 उम्मीदवार, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 2932 उम्मीदवार, 3645 नगर पंचायत सदस्य के लिए 19818 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस प्रकार 7592 विभिन्न पदों के लिए 44226 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके लिए 04 मई को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने और फुलप्रूफ मॉनिटरिंग के लिए सभी जिलों में ऑब्जर्वर और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. सभी मतदान केंद्रों के लिए सभी जिला मुख्यालयों से 3 मई को मतदान कर्मी रवाना हो जाएंगे. चार मई को वोटिंग होनी है.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव के बाद 74 वें संशोधन से शहर की सरकार को मिलेगी असली ताकत

लखनऊ : निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा. शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों ने ताबड़तोड़ रैलियां निकालने के साथ जनसभाएं भी कीं. इसके बाद प्रचार का शोर थम गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आदि ने उम्मीदवारों को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया.

निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 819 नगर निगम वार्ड, 103 नगर पालिका परिषदों, 2740 नगर पालिका परिषद वार्डों, 275 नगर पंचायतों एवं 3645 नगर पंचायत वार्डों सहित अर्थात 388 निकायों एवं 7204 वार्डों में 7592 पदों का चुनाव कराया जा रहा है. चार मई को जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. उन्होंने बताया कि इन 10 नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल, 2558 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 6303542 पुरुष मतदाता एवं 5362151 महिला मतदाता नगर निगमों में हैं.

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार 103 नगर पालिका परिषदों में 8214 मतदान स्थल तथा 2566 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 3912656 पुरुष मतदाता एवं 3550071 महिला मतदाता हैं. 275 नगर पंचायतों एवं 3645 नगर पंचायत वार्डों में 5713 मतदान स्थल एवं 2144 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 25,54,765 पुरुष मतदाता एवं 23,24,458 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रकार 388 निकायों एवं 7204 वार्डों के लिए 23626 मतदान स्थल तथा कुल 7368 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें कुल पुरुष मतदाता 12770963, जबकि कुल महिला मतदाताओं की संख्या 11236680 है.

निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 10 नगर निगम के महापौर पदों के 126 नामांकन प्राप्त हुए थे. इसमें 122 नामांकन वैध पाए गए हैं. इन नगर निगमों के महापौर पद पर निर्वाचन लड़ने वाले 113 उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि इन 10 नगर निगमों के 819 पार्षद पदों के लिए 5432 उम्मीदवार हैं, 103 नगर पालिका अध्यक्षों के लिए 1069 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद के 2740 सदस्यों के लिए 14862 उम्मीदवार, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 2932 उम्मीदवार, 3645 नगर पंचायत सदस्य के लिए 19818 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस प्रकार 7592 विभिन्न पदों के लिए 44226 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके लिए 04 मई को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने और फुलप्रूफ मॉनिटरिंग के लिए सभी जिलों में ऑब्जर्वर और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. सभी मतदान केंद्रों के लिए सभी जिला मुख्यालयों से 3 मई को मतदान कर्मी रवाना हो जाएंगे. चार मई को वोटिंग होनी है.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव के बाद 74 वें संशोधन से शहर की सरकार को मिलेगी असली ताकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.