ETV Bharat / state

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के त्वरित अनुमान जारी, आर्थिक सुधार का दावा

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सुधार हुआ है. विभाग के अनुसार आर्थिक विकास के क्षेत्र में सुधार की बात कही गई है.

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:49 PM IST

lucknow
आर्थिक विकास में सुधार

लखनऊः उत्तर प्रदेश अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान की तरफ से आधार वर्ष 2011-12 पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माहवार त्वरित अनुमान तैयार किये जाते हैं. विभाग के अनुसार आर्थिक विकास के क्षेत्र में सुधार की बात कही गई है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के नवम्बर 2020 के त्वरित अनुमान जनवरी 2021 में तैयार कर लिये गये हैं.

ये है स्थिति
निदेशक अर्थ एवं संख्या विवेक कुमार ने बताया कि नवम्बर 2020 आधार वर्ष 2011-12 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई.आई.पी.) का सामान्य सूचकांक का त्वरित अनुमान 118.51 रहा है. नवम्बर 2020 के खनन का सूचकांक 116.19, विनिर्माण का सूचकांक 117. 20 और विद्युत क्षेत्र का सूचकांक 137. 16 रहा है. उन्होंने बताया कि उद्योगों के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र के 23 उद्योग समूहों (एन.आई.सी. 2008 दो अंकीय स्तर के अनुसार) का सूचकांक विवरणी में दर्शाया गया है.

सभी क्षेत्रों में सुधार के आंकड़े
निदेशक अर्थ एवं संख्या ने बताया कि उपयोेग आधारित वर्गीकरण में प्राथमिक वस्तुओं, पूंजीगत वस्तुओं, मध्यवर्ती वस्तुओं, आधारभूत संरचना, निर्माण वस्तुओं, उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं का सूचकांक विवरणी में दर्शाया गया है. नवंबर 2020 के सूचकांक प्राथमिक वस्तुओं के लिए 123.66, पूंजीगत वस्तुओं के लिए 224.29, मध्यवर्ती वस्तुओं के लिए 122. 39 और आधारभूत संरचना, निर्माण वस्तुओं के लिए 112. 36 रहा है. उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं के लिए सूचकांक क्रमशः 83. 85 और 102. 75 रहा है. उन्होंने बताया कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के नवंबर 2020 के त्वरित अनुमानों के साथ कारखानों से प्राप्त आंकड़ों से अक्टूबर 2020 के सूचकांक को प्रथम संशोधन के साथ अंतिम सूचकांक प्रस्तुत किया गया है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान की तरफ से आधार वर्ष 2011-12 पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माहवार त्वरित अनुमान तैयार किये जाते हैं. विभाग के अनुसार आर्थिक विकास के क्षेत्र में सुधार की बात कही गई है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के नवम्बर 2020 के त्वरित अनुमान जनवरी 2021 में तैयार कर लिये गये हैं.

ये है स्थिति
निदेशक अर्थ एवं संख्या विवेक कुमार ने बताया कि नवम्बर 2020 आधार वर्ष 2011-12 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई.आई.पी.) का सामान्य सूचकांक का त्वरित अनुमान 118.51 रहा है. नवम्बर 2020 के खनन का सूचकांक 116.19, विनिर्माण का सूचकांक 117. 20 और विद्युत क्षेत्र का सूचकांक 137. 16 रहा है. उन्होंने बताया कि उद्योगों के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र के 23 उद्योग समूहों (एन.आई.सी. 2008 दो अंकीय स्तर के अनुसार) का सूचकांक विवरणी में दर्शाया गया है.

सभी क्षेत्रों में सुधार के आंकड़े
निदेशक अर्थ एवं संख्या ने बताया कि उपयोेग आधारित वर्गीकरण में प्राथमिक वस्तुओं, पूंजीगत वस्तुओं, मध्यवर्ती वस्तुओं, आधारभूत संरचना, निर्माण वस्तुओं, उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं का सूचकांक विवरणी में दर्शाया गया है. नवंबर 2020 के सूचकांक प्राथमिक वस्तुओं के लिए 123.66, पूंजीगत वस्तुओं के लिए 224.29, मध्यवर्ती वस्तुओं के लिए 122. 39 और आधारभूत संरचना, निर्माण वस्तुओं के लिए 112. 36 रहा है. उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं के लिए सूचकांक क्रमशः 83. 85 और 102. 75 रहा है. उन्होंने बताया कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के नवंबर 2020 के त्वरित अनुमानों के साथ कारखानों से प्राप्त आंकड़ों से अक्टूबर 2020 के सूचकांक को प्रथम संशोधन के साथ अंतिम सूचकांक प्रस्तुत किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.