लखनऊः यूपी भाजपा मुख्यालय पर शुक्रवार को पार्टी के एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक बुलाई गई है. भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने के बाद स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में यह पहली महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठनों के निर्वाचित जिलाध्यक्षों के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक पहली बार हो रही है.
इस बैठक में सभी निर्वाचित जिला अध्यक्ष बुलाए गए हैं और जिला संगठन और प्रदेश संगठन के साथ यह परिचय के साथ-साथ अन्य संगठन के कामकाज और अभियान आगामी दिनों में किस प्रकार से बनाए जाने है उसको लेकर विस्तार से रणनीति बनाई जाएगी.
शाम करीब 4:00 बजे बुलाई गई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा सहित बीजेपी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में नागरिकता संशोधन कानून अभियान चलाए जाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार फैलाए जा रहे भ्रम और झूठ को दूर करने के लिए एक बार और अभियान चला सकती है. इसके अलावा संगठन के स्तर पर भी कुछ अन्य तरह के अभियान चलाए जाने को लेकर चर्चा हो सकती है. उत्तर प्रदेश में होने वाले एमएलसी चुनाव पंचायत चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी संगठन के स्तर पर अभियान चलाने को लेकर भी चर्चा कर सकती है.
इसके अलावा बैठक में सभी 98 जिला संगठनों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे और इन जिला अध्यक्षों के साथ एक परिचय बैठक होगी और संगठन में किस प्रकार से काम करना है, संगठन के माध्यम से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने है उसको लेकर चर्चा होनी है. खास बात यह है कि जो सभी जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं वह आगामी दिनों में किस प्रकार से संगठन को लेकर काम करेंगे किस प्रकार से अभियान चलाए जाने हैं. उसको लेकर भी रूपरेखा तैयार करते हुए चर्चा की जाएगी.