ETV Bharat / state

यूपी में भी दिखा किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर

मथुरा में किसानों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की
मथुरा में किसानों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:49 PM IST

19:46 February 18

रेल रोको आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

झांसी में किसानों के समर्थन में रेल रोको आंदोलन के लिए किसानों के झांसी रेलवे रवाना होने से पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को पुलिस ने उनके आवास पर रोक दिया. जब पुलिस और प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्टेशन की ओर नहीं जाने दिया तो पूर्व मंत्री प्रदीप जैन और शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के साथ कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप दिया.

19:42 February 18

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा बल के साथ जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे.

कानपुर में कृषि कानून के विरोध में किसान विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान किसानों ने समय-समय उग्र प्रदर्शन भी किया. इसी कड़ी में किसान यूनियन के आह्वान पर केंद्र सरकार से निराश किसानों ने गुरुवार को देश भर के रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको प्रदर्शन का आह्वान किया था. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह से ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा बल के साथ तैनात रहे. जीआरपी और आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में जवानों ने सभी प्लेटफार्म्स का गहनता से निरीक्षण किया, साथ ही सेंट्रल स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा बल के साथ जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे. 

19:35 February 18

किसानों को गुलाब का फूल देकर शांतिपूर्णं प्रदर्शन करने का निर्देश दिया.

हापुड़ के थाना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत रेलवे स्टेशन और पटरी पर धरना दिया. जिला अधिकारी अनुज सिंह वह कप्तान हापुड़ नीरज कुमार जादौन, एडीएम जय नाथ यादव मौके पर पहुंचे और किसानों को गुलाब का फूल देकर शांतिपूर्णं प्रदर्शन करने का निर्देश दिया.

19:28 February 18

हरदोई में किसानों ने दी गिरफ्तारी

हरदोई जिले में भी भारतीय किसान यूनियन के लोगों और सैकड़ों किसानों ने करीब 2 घंटे तक शहर में घूम-घूम कर सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताया और जम कर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों द्वारा पूरे देश में हो रहे ट्रेन रोको आंदोलन में गुरुवार को हरदोई में भी किसानों ने रेलवे स्टेशन तक जाने के अथक प्रयास किए, लेकिन प्रशासन और पुलिस के आगे किसानों के सभी प्रयास असफल साबित हुए और अंत में किसानों ने गिरफ्तारी दे दी.

19:22 February 18

आंदोलन रोकने के लिए जगह-जगह लगाई गई पुलिस

बरेली में केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बहेड़ी कस्बे में पूर्व विधायक प्रत्याशी नसीम अहमद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ देशव्यापी रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लिया. आंदोलन को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स लगाई गई. 

19:18 February 18

किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर ही एसडीएम को अपना ज्ञापन दिया.

कौशाम्बी में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानून के विरोध में सड़क जाम करने की कोशिश की. इस दौरान रेलवे स्टेशन में मौजूद पुलिस ने उन्हें ट्रैक पर जाने से रोक दिया. जिससे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता स्टेशन पर ही एसडीएम को अपना ज्ञापन देकर वापस लौट गए.

18:49 February 18

किसानों ने रेलवे लाइन पर बैठकर जाम लगाया और प्रदर्शन किया

बांदा में गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की तादात में किसानों ने किसान बिल के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए किसान रेलवे लाइन के पर पहुंच गए. किसानों ने रेलवे लाइन पर बैठकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पहले से मौजूद पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को रेलवे लाइन से हटाया गया और इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई.

18:44 February 18

पुलिस और किसानों के बीच हुई धक्का मुक्की. किसानों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी.

बरेली में कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को भी किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पहले से ही सचेत पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशन नहीं जाने दिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच खूब धक्का मुक्की हुई, हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों को पुलिस की सक्रियता के चलते शहर के एक पार्क से बाहर ही नहीं जाने दिया गया. इस दौरान गुस्साए किसानों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

18:16 February 18

किसानों ने कहा कि उन्हें बर्बाद करने के लिए इस काले कानून को पास किया है.

बागपत के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर किसानों ने पहुंचकर रेलवे पटरी पर धरना दिया. इस दौरान किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए. किसान सुबह 11 बजे बागपत सुजरा खेकड़ा बड़ौत कासमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे पटरी पर बैठकर धरना दिया और रेल रोको आंदोलन को मजबूत बनाया. किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान किसानों का कहना था कि सरकार ने किसानों को बर्बाद करने के लिए इस काले कानून को पास किया है.

18:09 February 18

पुलिस ने किसानों को किया नजरबंद और उनसे लिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद जिले में तीनों कृषि कानून के विरोध में जनपद और आसपास के जिलों में किसानों में आक्रोश है. जिसके चलते किसान यूनियन ने रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. इसकी भनक लगते ही पुलिस नें उन्हें नजरबंद कर दिया और बाद में उनसे ज्ञापन लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया.

18:04 February 18

रेल रोको आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम श्री महेंद्र प्रसाद दीक्षित और कोतवाल को ज्ञापन सौंपा.

संभल में गुरुवार को किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर पुलिस बल जिले के हर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद नजर आया. इस दौरान किसान कोई भी ट्रेन नहीं रोक पाए. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम श्री महेंद्र प्रसाद दीक्षित और कोतवाल को ज्ञापन सौंपा. 

17:58 February 18

मुजफ्फरनगर में किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कृषि बिल कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.

मुजफ्फरनगर में कृषि बिलों को लेकर किसान संगठनों के रेल रोको अभियान के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए वहां पर काफी पुलिस बल तैनात था. भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन के नेतृत्व में किसान कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेशन पर पहुंचे. रेल रोको आंदोलन के चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पटरी पर बैठ गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कृषि बिल कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है.

17:47 February 18

देवरिया में किसानों और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की. पुलिस ने किसानों को घेराबंदी करके रोका

देवरिया में भाकियू जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसानों का हुजूम सदर रेलवे स्टेशन के बाहर करीब 2 बजे नारेबाजी करते हुए पहुंचा. इस दौरान सुबह से रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, कोतवाली पुलिस, पीएसी बल तैनात थी. किसानों की मौर्य एक्सप्रेस रोकने की योजना थी. प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के बाहर किसानों को रस्सी से घेराबंदी कर रोक लिया. किसानों और पुलिस के बीच कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई. 

17:43 February 18

रामपुर में किसानों ने पटरियों पर लेट कर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया.

रामपुर में कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसानों ने देशव्यापी रेल रोको आंदोलन किया. भारतीय किसान यूनियन के तमाम किसान इकट्ठा होकर रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर पुलिस और पीएसी का कड़ा सुरक्षा पहरा था. किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और पटरियों पर लेट कर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया. ज्ञापन देते समय किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस पर पुष्प वर्षा भी की. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी उनके लिए कीले लगाएंगे तो हम उनके लिए फूलों की वर्षा करेंगे. ज्ञापन देने के बाद सभी किसान वापस चले गए.

17:34 February 18

बहराइच में प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बहराइच के जरवल में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया. जरवल रोड थाना क्षेत्र स्थित बस स्टॉप तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के बाद रेलमार्ग बाधित करने जा रहे भाकियू के कार्यकर्ताओं से पुलिस की खूब बहस हुई. इस दौरान पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

17:24 February 18

राकेश टिकैत के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तमाम किसान गुरुवार को बहराइच में रेल रोकने के लिए जरवल पहुंचे. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.

बहराइच में कृषि कानून के विरोध में रेल रोको आंदोलन को लेकर जरवल पहुंचे सैकड़ों किसान यूनियन के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राकेश टिकैत के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तमाम किसान गुरुवार को रेल रोकने के लिए जरवल पहुंचे थे. जहां पर किसानों के द्वारा कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. आंदोलन कर रहे किसानों को समझाने के लिए पहुंची पुलिस ने रेल रोकने से मना किया तो पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक हुई. जिसके बाद तमाम पुलिसकर्मियों ने किसानों को हिरासत में ले लिया. पुलिस टीम की अभद्रता से आक्रोशित किसानों ने स्वयं गिरफ्तारी देने की बात कही और थाने की तरफ बढ़ गए.

17:16 February 18

गुरुवार को कृषि बिल के खिलाफ अयोध्या में भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें किसानों ने ट्रेन रोकने की भी कोशिश की.

अयोध्या में संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन.
अयोध्या में संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर जहां एक तरफ बड़ी तादात में किसान बीते 1 महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. वही इस कृषि बिल को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों और जनपदों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. गुरुवार को कृषि बिल के खिलाफ अयोध्या में भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें किसानों ने ट्रेन रोकने की भी कोशिश की. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने रेल की पटरी पर बैठकर हंगामा कर रहे किसानों को हिरासत में लाकर पुलिस लाइन में पाबंद कर मामले को शांत कराया.

17:03 February 18

बाराबंकी में किसानों द्वारा रेल का चक्का जाम करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर जिला पुलिस सतर्क नजर आई. इस दौरान सभी रेलवे स्टेशनों और मानव रहित रेलवे क्रासिंगों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

बाराबंकी पुलिस सतर्क.
बाराबंकी पुलिस सतर्क.

बाराबंकी में किसानों द्वारा रेल का चक्का जाम करने के लिए दिए गए अल्टीमेटम के मद्देनजर गुरुवार को जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. इस दौरान जिले की सीमा में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों और मानव रहित रेलवे क्रासिंगों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. खुद पुलिस कप्तान भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे. पुलिस कप्तान ने बताया कि किसान नेताओं से बात करके ऐसे किसी भी प्रकार के आंदोलन को न करने के लिए चेताया गया है. पुलिस कप्तान ने कहा कि किसानों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. किसी प्रकार का न्यूसेंस पैदा नहीं करने दिया जाएगा.

16:58 February 18

मैनपुरी में रेल रोको आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद

किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद
किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद

मैनपुरी में भारतीय किसान यूनियन संगठन के आह्वान पर कृषि कानून के विरोध में किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष को उनके खेत पर बनी कुटिया में ही पदाधिकारियों समेत नजरबंद कर दिया. इस दौरान किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारी सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे.

16:28 February 18

मेरठ के कैंट स्टेशन पर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक पर बैठ गए और रेल रोको आंदोलन का समर्थन किया.

रेल रोको आंदोलन का समर्थन किया.
रेल रोको आंदोलन का समर्थन किया.

भारतीय किसान यूनियन अधिवक्ता राकेश टिकैत ने 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. राकेश टिकैत के आह्वान पर पश्चिमी यूपी के किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया. मेरठ के कैंट स्टेशन पर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

16:16 February 18

प्रयागराज में किसान आंदोलन के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर जाम लगाने जा रहे किसानों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोका.

प्रयागराज में किसान आंदोलन
प्रयागराज में किसान आंदोलन

प्रयागराज में किसान आंदोलन के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर जाम लगाने जा रहे किसानों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया. इस दौरान पुलिस के रोके जाने पर आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने किसानों को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही झलवा इलाके में घेराबंदी करके रोक लिया. इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर दोबारा आंदोलन करने जा रहे किसानों को पुलिस ने जबरन लाठी-डंडे के दम पर रोकने का प्रयास किया तो किसान उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

14:03 February 18

मथुरा में किसानों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

मथुरा: कृषि बिल के विरोध में किसान लगातार धरना प्रदर्शन दे रहे हैं और विरोध जता रहे हैं. पिछले करीब 2 माह से दिल्ली की सीमाओं पर भारी संख्या में किसान कृषि बिल के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं. विभिन्न किसान संगठन एकजुट होकर किसी बिल को वापस लेने की सरकार से मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को किसानों ने कृषि बिल के विरोध में रेल रोककर पटरी पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया है. जनपद मथुरा के राया रेलवे स्टेशन पर भी किसान कृषि बिल के विरोध में रेल रोककर विरोध जताने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भारी संख्या में किसानों को पटरी पर से हटा दिया और किसान ट्रेन नहीं रोक पाए. जिसके बाद भारी पुलिस बल ने सकुशल ट्रेन को रवाना कराया.

 

19:46 February 18

रेल रोको आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

झांसी में किसानों के समर्थन में रेल रोको आंदोलन के लिए किसानों के झांसी रेलवे रवाना होने से पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को पुलिस ने उनके आवास पर रोक दिया. जब पुलिस और प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्टेशन की ओर नहीं जाने दिया तो पूर्व मंत्री प्रदीप जैन और शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के साथ कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप दिया.

19:42 February 18

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा बल के साथ जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे.

कानपुर में कृषि कानून के विरोध में किसान विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान किसानों ने समय-समय उग्र प्रदर्शन भी किया. इसी कड़ी में किसान यूनियन के आह्वान पर केंद्र सरकार से निराश किसानों ने गुरुवार को देश भर के रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको प्रदर्शन का आह्वान किया था. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह से ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा बल के साथ तैनात रहे. जीआरपी और आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में जवानों ने सभी प्लेटफार्म्स का गहनता से निरीक्षण किया, साथ ही सेंट्रल स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा बल के साथ जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे. 

19:35 February 18

किसानों को गुलाब का फूल देकर शांतिपूर्णं प्रदर्शन करने का निर्देश दिया.

हापुड़ के थाना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत रेलवे स्टेशन और पटरी पर धरना दिया. जिला अधिकारी अनुज सिंह वह कप्तान हापुड़ नीरज कुमार जादौन, एडीएम जय नाथ यादव मौके पर पहुंचे और किसानों को गुलाब का फूल देकर शांतिपूर्णं प्रदर्शन करने का निर्देश दिया.

19:28 February 18

हरदोई में किसानों ने दी गिरफ्तारी

हरदोई जिले में भी भारतीय किसान यूनियन के लोगों और सैकड़ों किसानों ने करीब 2 घंटे तक शहर में घूम-घूम कर सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताया और जम कर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों द्वारा पूरे देश में हो रहे ट्रेन रोको आंदोलन में गुरुवार को हरदोई में भी किसानों ने रेलवे स्टेशन तक जाने के अथक प्रयास किए, लेकिन प्रशासन और पुलिस के आगे किसानों के सभी प्रयास असफल साबित हुए और अंत में किसानों ने गिरफ्तारी दे दी.

19:22 February 18

आंदोलन रोकने के लिए जगह-जगह लगाई गई पुलिस

बरेली में केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बहेड़ी कस्बे में पूर्व विधायक प्रत्याशी नसीम अहमद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ देशव्यापी रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लिया. आंदोलन को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स लगाई गई. 

19:18 February 18

किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर ही एसडीएम को अपना ज्ञापन दिया.

कौशाम्बी में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानून के विरोध में सड़क जाम करने की कोशिश की. इस दौरान रेलवे स्टेशन में मौजूद पुलिस ने उन्हें ट्रैक पर जाने से रोक दिया. जिससे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता स्टेशन पर ही एसडीएम को अपना ज्ञापन देकर वापस लौट गए.

18:49 February 18

किसानों ने रेलवे लाइन पर बैठकर जाम लगाया और प्रदर्शन किया

बांदा में गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की तादात में किसानों ने किसान बिल के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए किसान रेलवे लाइन के पर पहुंच गए. किसानों ने रेलवे लाइन पर बैठकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पहले से मौजूद पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को रेलवे लाइन से हटाया गया और इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई.

18:44 February 18

पुलिस और किसानों के बीच हुई धक्का मुक्की. किसानों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी.

बरेली में कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को भी किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पहले से ही सचेत पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशन नहीं जाने दिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच खूब धक्का मुक्की हुई, हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों को पुलिस की सक्रियता के चलते शहर के एक पार्क से बाहर ही नहीं जाने दिया गया. इस दौरान गुस्साए किसानों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

18:16 February 18

किसानों ने कहा कि उन्हें बर्बाद करने के लिए इस काले कानून को पास किया है.

बागपत के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर किसानों ने पहुंचकर रेलवे पटरी पर धरना दिया. इस दौरान किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए. किसान सुबह 11 बजे बागपत सुजरा खेकड़ा बड़ौत कासमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे पटरी पर बैठकर धरना दिया और रेल रोको आंदोलन को मजबूत बनाया. किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान किसानों का कहना था कि सरकार ने किसानों को बर्बाद करने के लिए इस काले कानून को पास किया है.

18:09 February 18

पुलिस ने किसानों को किया नजरबंद और उनसे लिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद जिले में तीनों कृषि कानून के विरोध में जनपद और आसपास के जिलों में किसानों में आक्रोश है. जिसके चलते किसान यूनियन ने रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. इसकी भनक लगते ही पुलिस नें उन्हें नजरबंद कर दिया और बाद में उनसे ज्ञापन लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया.

18:04 February 18

रेल रोको आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम श्री महेंद्र प्रसाद दीक्षित और कोतवाल को ज्ञापन सौंपा.

संभल में गुरुवार को किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर पुलिस बल जिले के हर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद नजर आया. इस दौरान किसान कोई भी ट्रेन नहीं रोक पाए. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम श्री महेंद्र प्रसाद दीक्षित और कोतवाल को ज्ञापन सौंपा. 

17:58 February 18

मुजफ्फरनगर में किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कृषि बिल कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.

मुजफ्फरनगर में कृषि बिलों को लेकर किसान संगठनों के रेल रोको अभियान के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए वहां पर काफी पुलिस बल तैनात था. भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन के नेतृत्व में किसान कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेशन पर पहुंचे. रेल रोको आंदोलन के चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पटरी पर बैठ गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कृषि बिल कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है.

17:47 February 18

देवरिया में किसानों और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की. पुलिस ने किसानों को घेराबंदी करके रोका

देवरिया में भाकियू जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसानों का हुजूम सदर रेलवे स्टेशन के बाहर करीब 2 बजे नारेबाजी करते हुए पहुंचा. इस दौरान सुबह से रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, कोतवाली पुलिस, पीएसी बल तैनात थी. किसानों की मौर्य एक्सप्रेस रोकने की योजना थी. प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के बाहर किसानों को रस्सी से घेराबंदी कर रोक लिया. किसानों और पुलिस के बीच कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई. 

17:43 February 18

रामपुर में किसानों ने पटरियों पर लेट कर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया.

रामपुर में कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसानों ने देशव्यापी रेल रोको आंदोलन किया. भारतीय किसान यूनियन के तमाम किसान इकट्ठा होकर रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर पुलिस और पीएसी का कड़ा सुरक्षा पहरा था. किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और पटरियों पर लेट कर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया. ज्ञापन देते समय किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस पर पुष्प वर्षा भी की. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी उनके लिए कीले लगाएंगे तो हम उनके लिए फूलों की वर्षा करेंगे. ज्ञापन देने के बाद सभी किसान वापस चले गए.

17:34 February 18

बहराइच में प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बहराइच के जरवल में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया. जरवल रोड थाना क्षेत्र स्थित बस स्टॉप तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के बाद रेलमार्ग बाधित करने जा रहे भाकियू के कार्यकर्ताओं से पुलिस की खूब बहस हुई. इस दौरान पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

17:24 February 18

राकेश टिकैत के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तमाम किसान गुरुवार को बहराइच में रेल रोकने के लिए जरवल पहुंचे. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.

बहराइच में कृषि कानून के विरोध में रेल रोको आंदोलन को लेकर जरवल पहुंचे सैकड़ों किसान यूनियन के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राकेश टिकैत के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तमाम किसान गुरुवार को रेल रोकने के लिए जरवल पहुंचे थे. जहां पर किसानों के द्वारा कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. आंदोलन कर रहे किसानों को समझाने के लिए पहुंची पुलिस ने रेल रोकने से मना किया तो पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक हुई. जिसके बाद तमाम पुलिसकर्मियों ने किसानों को हिरासत में ले लिया. पुलिस टीम की अभद्रता से आक्रोशित किसानों ने स्वयं गिरफ्तारी देने की बात कही और थाने की तरफ बढ़ गए.

17:16 February 18

गुरुवार को कृषि बिल के खिलाफ अयोध्या में भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें किसानों ने ट्रेन रोकने की भी कोशिश की.

अयोध्या में संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन.
अयोध्या में संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर जहां एक तरफ बड़ी तादात में किसान बीते 1 महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. वही इस कृषि बिल को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों और जनपदों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. गुरुवार को कृषि बिल के खिलाफ अयोध्या में भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें किसानों ने ट्रेन रोकने की भी कोशिश की. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने रेल की पटरी पर बैठकर हंगामा कर रहे किसानों को हिरासत में लाकर पुलिस लाइन में पाबंद कर मामले को शांत कराया.

17:03 February 18

बाराबंकी में किसानों द्वारा रेल का चक्का जाम करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर जिला पुलिस सतर्क नजर आई. इस दौरान सभी रेलवे स्टेशनों और मानव रहित रेलवे क्रासिंगों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

बाराबंकी पुलिस सतर्क.
बाराबंकी पुलिस सतर्क.

बाराबंकी में किसानों द्वारा रेल का चक्का जाम करने के लिए दिए गए अल्टीमेटम के मद्देनजर गुरुवार को जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. इस दौरान जिले की सीमा में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों और मानव रहित रेलवे क्रासिंगों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. खुद पुलिस कप्तान भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे. पुलिस कप्तान ने बताया कि किसान नेताओं से बात करके ऐसे किसी भी प्रकार के आंदोलन को न करने के लिए चेताया गया है. पुलिस कप्तान ने कहा कि किसानों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. किसी प्रकार का न्यूसेंस पैदा नहीं करने दिया जाएगा.

16:58 February 18

मैनपुरी में रेल रोको आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद

किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद
किसानों को पुलिस ने किया नजरबंद

मैनपुरी में भारतीय किसान यूनियन संगठन के आह्वान पर कृषि कानून के विरोध में किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष को उनके खेत पर बनी कुटिया में ही पदाधिकारियों समेत नजरबंद कर दिया. इस दौरान किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारी सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे.

16:28 February 18

मेरठ के कैंट स्टेशन पर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक पर बैठ गए और रेल रोको आंदोलन का समर्थन किया.

रेल रोको आंदोलन का समर्थन किया.
रेल रोको आंदोलन का समर्थन किया.

भारतीय किसान यूनियन अधिवक्ता राकेश टिकैत ने 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. राकेश टिकैत के आह्वान पर पश्चिमी यूपी के किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया. मेरठ के कैंट स्टेशन पर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

16:16 February 18

प्रयागराज में किसान आंदोलन के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर जाम लगाने जा रहे किसानों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोका.

प्रयागराज में किसान आंदोलन
प्रयागराज में किसान आंदोलन

प्रयागराज में किसान आंदोलन के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर जाम लगाने जा रहे किसानों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया. इस दौरान पुलिस के रोके जाने पर आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने किसानों को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही झलवा इलाके में घेराबंदी करके रोक लिया. इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर दोबारा आंदोलन करने जा रहे किसानों को पुलिस ने जबरन लाठी-डंडे के दम पर रोकने का प्रयास किया तो किसान उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

14:03 February 18

मथुरा में किसानों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

मथुरा: कृषि बिल के विरोध में किसान लगातार धरना प्रदर्शन दे रहे हैं और विरोध जता रहे हैं. पिछले करीब 2 माह से दिल्ली की सीमाओं पर भारी संख्या में किसान कृषि बिल के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं. विभिन्न किसान संगठन एकजुट होकर किसी बिल को वापस लेने की सरकार से मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को किसानों ने कृषि बिल के विरोध में रेल रोककर पटरी पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया है. जनपद मथुरा के राया रेलवे स्टेशन पर भी किसान कृषि बिल के विरोध में रेल रोककर विरोध जताने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भारी संख्या में किसानों को पटरी पर से हटा दिया और किसान ट्रेन नहीं रोक पाए. जिसके बाद भारी पुलिस बल ने सकुशल ट्रेन को रवाना कराया.

 

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.