ETV Bharat / state

सड़कों पर सजीं अवैध ईंट मंडियां बन रहीं दुर्घटनाओं की वजह, जानें क्या कर रहा संबंधित विभाग

लखनऊ की सड़कों पर अवैध ईंट मंडी लगाने वाले दबंग किस्म के संचालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जब इसे लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया कि यह मंडी करीब एक वर्ष से संचालित हो रही है.

अवैध ईट मंडी
अवैध ईट मंडी
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 4:56 PM IST

लखनऊ : एक तरफ लगातार उत्तर प्रदेश सरकार जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जगह-जगह ओवरब्रिज का निर्माण करवा रही है. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध ईंट मंडी सजाई जा रही है. मड़ियाव थाना क्षेत्र के अजीज नगर चौकी क्षेत्र, काकोरी के दुबग्गा चौकी जॉगर्स पार्क व ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ईंटमंडी सज रही है.

लखनऊ की सड़कों पर अवैध ईंटमंडी लगाने वाले दबंग किस्म के संचालक साफतौर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही जब इसे लेकर स्थानीय लोगों से पूछा गया तो लोगों ने बताया कि यह मंडी करीब एक वर्ष से संचालित हो रही है. बताया कि करीब 2 माह पहले उच्च स्तरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस के सख्ती के बाद ईंटमंडी को हटा दिया गया था. अब फिर से मंडी लगाई जा रही है. इससे साफ पता चलता है कि बेखौफ मंडी संचालकों के सामने पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनकर रह गया है. इससे लगातार यातायात प्रभावित है. वही, इससे आएदिन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं.

इसे भी पढ़ेः फतेहपुर: अवैध मंडी बंद कराने के लिए धरने पर बैठे आढ़ती

यह ईंट मंडियां सामान्य रोड पर नहीं सजाई जातीं. इन ईंटमंडियों का संचालन हाई-वे रोड को अतिक्रमण कर अवैध रूप से मंडी बैठायी जाती है. इससे हर रोज लाखों का व्यापार किया जाता है. सीतापुर हाईवे ,दुबग्गा हाईवे, रिंग रोड हाईवे सहित ऐसे दर्जनों हाईवे लखनऊ में अवैध ईंट मंडी के अतिक्रमण के शिकार हैं. इसके चलते लगातार दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं.

मड़ियाव थाना अंतर्गत सीतापुर हाईवे के ईंटमंडी के पास बीते सितंबर व अक्टूबर माह में हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत भी हो गई थी. वहीं काकोरी थाना अंतर्गत जॉगर्स पार्क हाईवे पर बीते 2 माह में एक की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

यातायात अधिकारी डीसीपी रईस अख्तर से अवैध मंडियों को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकासंज्ञान लिया जाएगा. साथ ही तत्काल प्रभाव से थाना क्षेत्रों में लग रही अवैध ईंटमंडियों को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाएगा ताकि लोगों को यातायात की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

लखनऊ : एक तरफ लगातार उत्तर प्रदेश सरकार जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जगह-जगह ओवरब्रिज का निर्माण करवा रही है. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध ईंट मंडी सजाई जा रही है. मड़ियाव थाना क्षेत्र के अजीज नगर चौकी क्षेत्र, काकोरी के दुबग्गा चौकी जॉगर्स पार्क व ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ईंटमंडी सज रही है.

लखनऊ की सड़कों पर अवैध ईंटमंडी लगाने वाले दबंग किस्म के संचालक साफतौर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही जब इसे लेकर स्थानीय लोगों से पूछा गया तो लोगों ने बताया कि यह मंडी करीब एक वर्ष से संचालित हो रही है. बताया कि करीब 2 माह पहले उच्च स्तरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस के सख्ती के बाद ईंटमंडी को हटा दिया गया था. अब फिर से मंडी लगाई जा रही है. इससे साफ पता चलता है कि बेखौफ मंडी संचालकों के सामने पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनकर रह गया है. इससे लगातार यातायात प्रभावित है. वही, इससे आएदिन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं.

इसे भी पढ़ेः फतेहपुर: अवैध मंडी बंद कराने के लिए धरने पर बैठे आढ़ती

यह ईंट मंडियां सामान्य रोड पर नहीं सजाई जातीं. इन ईंटमंडियों का संचालन हाई-वे रोड को अतिक्रमण कर अवैध रूप से मंडी बैठायी जाती है. इससे हर रोज लाखों का व्यापार किया जाता है. सीतापुर हाईवे ,दुबग्गा हाईवे, रिंग रोड हाईवे सहित ऐसे दर्जनों हाईवे लखनऊ में अवैध ईंट मंडी के अतिक्रमण के शिकार हैं. इसके चलते लगातार दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं.

मड़ियाव थाना अंतर्गत सीतापुर हाईवे के ईंटमंडी के पास बीते सितंबर व अक्टूबर माह में हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत भी हो गई थी. वहीं काकोरी थाना अंतर्गत जॉगर्स पार्क हाईवे पर बीते 2 माह में एक की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

यातायात अधिकारी डीसीपी रईस अख्तर से अवैध मंडियों को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकासंज्ञान लिया जाएगा. साथ ही तत्काल प्रभाव से थाना क्षेत्रों में लग रही अवैध ईंटमंडियों को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाएगा ताकि लोगों को यातायात की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.