ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर ओमेक्स के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, इतने करोड़ की है जमीन - लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण

बुधवार को लखनऊ में सरकारी जमीन पर ओमेक्स के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला (Bulldozer on illegal construction of Omaxe in Lucknow).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:19 AM IST

लखनऊ: ओमेक्स बिल्डर ने सरकारी जमीनों पर कब्जे किए हैं. रायबरेली रोड पर 66 करोड़ की जमीन पर ओमेक्स का कब्जा मिला है. अंसल एपीआई बिल्डर ने जहां करीब 400 करोड़ की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बेच डाला. यह जमीन नगर निगम की है. बुधवार को नगर निगम के दस्ते ने निर्माण ध्वस्त (Illegal construction of Omaxe demolished in Lucknow) करा दिया. हरीशचन्द्र रावत जिलाध्यक्ष व ओमेक्स प्रभारी भारतीय किसान यूनियन(भानू) ने जन शिकायत निवारण प्रणाली में शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया कि ग्राम-कल्ली पश्चिम की खसरा संख्या-2354क क्षेत्रफल 1.741 है.

जो अभिलेखों में नवीन परती, ऊसर दर्ज है, जो नगर निगम में निहित सम्पत्ति है. यहां पर ओमेक्स बिल्डर ने कल्ली पश्चिम रायबरेली रोड पर नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा कर ओमेक्स मेट्रो सिटी बना दी. स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से पूर्व में श्मशान की भूमि (Illegal construction on government land demolished) प्रस्तावित की गई थी. इस पर किये गये अतिक्रमण हो हटाने की मांग की गई थी. नगर निगम की जांच में सामने आया कि खसरा संख्या-2354क, 2354ठ व 2354ढ, जो कि नगर निगम में निहित सम्पत्ति है पर ओमेक्स मैट्रो सिटी ने अवैध रूप से अपनी योजना में समाविष्ट कर रोड आदि का निर्माण किया जा रहा है.

ऐसा करने से उन्हें रोका गया, इसके बाद भी अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया. उसने नगर निगम की 66 करोड़ की कुल 2.044 हेक्टेयर भूमि जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग कर दी. बुधवार को प्रभारी अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, जोनल अधिकारी अजीत राय, नगर अभियंता एससी सिंह तथा कानूनगो सुरेश चंद्र श्रीवास्तव प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने ओमेक्स बिल्डर की तरफ से किया गया पूरा अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि ओमेक्स बिल्डर ने नगर निगम की काफी जमीन पर सड़क बना दी और प्लाटिंग कर दी थी. बाउंड्रीवाल बना दी थी. जमीन नगर निगम ने अपने कब्जे में ले ली है. पिछले सप्ताह भी नगर निगम ने अभियान चलाकर यहां जमीन खाली कराई थी.


नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली गन्दगी, लगायी फटकार: शहर की सफाई व्यवस्था के लिए प्रतिदिन मिल रही शिकायतों के पश्चात बुधवार को नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने जोन 01 के वशीरतगंज-गणेशगंज वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही दिखायी दी. उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर सफाई निरीक्षक समेत सुपरवाईजर को जमकर फटकार लगायी एंव कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये.

निरीक्षण में कई स्थानो पर नालियों व सीवर लाइनों की स्थिति ठीन नही दिखायी दी. नालियों में सीवर उफनाता पाए जाने पर उन्होंने जोनल सेनेटरी अफसर को फटकार लगाई एवं महाप्रबन्धक जलकल को नाले नालियों व सीवर की वृहद रूप से साफ सफाई कराए जाने के लिए कहा. उन्होंने सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया. जहां मौजूद बैक लेन में अत्यधिक गंदगी पाई गई जिसको तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए. साथ ही सामुदायिक केंद्र की सफ़ाई व्यवस्था एवं रख रखाव को व्यवस्थित कर इसकी पत्रावली बनाने के लिए नगर अभियंता को निर्देशित किया. फतेहगंज दाल वाली गली में जगह-जगह गंदगी एवं जल भराव की समस्या दिखी. नालियों के ऊपर बनी पुलिया कई जगह से क्षतिग्रस्त पाई गई जिससे जल भराव की समस्या पैदा हो रही थी.

ये भई पढे़ं- यूपी में विधायक निधि पांच करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, ये सुविधाएं मिलेंगी

लखनऊ: ओमेक्स बिल्डर ने सरकारी जमीनों पर कब्जे किए हैं. रायबरेली रोड पर 66 करोड़ की जमीन पर ओमेक्स का कब्जा मिला है. अंसल एपीआई बिल्डर ने जहां करीब 400 करोड़ की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बेच डाला. यह जमीन नगर निगम की है. बुधवार को नगर निगम के दस्ते ने निर्माण ध्वस्त (Illegal construction of Omaxe demolished in Lucknow) करा दिया. हरीशचन्द्र रावत जिलाध्यक्ष व ओमेक्स प्रभारी भारतीय किसान यूनियन(भानू) ने जन शिकायत निवारण प्रणाली में शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया कि ग्राम-कल्ली पश्चिम की खसरा संख्या-2354क क्षेत्रफल 1.741 है.

जो अभिलेखों में नवीन परती, ऊसर दर्ज है, जो नगर निगम में निहित सम्पत्ति है. यहां पर ओमेक्स बिल्डर ने कल्ली पश्चिम रायबरेली रोड पर नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा कर ओमेक्स मेट्रो सिटी बना दी. स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से पूर्व में श्मशान की भूमि (Illegal construction on government land demolished) प्रस्तावित की गई थी. इस पर किये गये अतिक्रमण हो हटाने की मांग की गई थी. नगर निगम की जांच में सामने आया कि खसरा संख्या-2354क, 2354ठ व 2354ढ, जो कि नगर निगम में निहित सम्पत्ति है पर ओमेक्स मैट्रो सिटी ने अवैध रूप से अपनी योजना में समाविष्ट कर रोड आदि का निर्माण किया जा रहा है.

ऐसा करने से उन्हें रोका गया, इसके बाद भी अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया. उसने नगर निगम की 66 करोड़ की कुल 2.044 हेक्टेयर भूमि जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग कर दी. बुधवार को प्रभारी अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, जोनल अधिकारी अजीत राय, नगर अभियंता एससी सिंह तथा कानूनगो सुरेश चंद्र श्रीवास्तव प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने ओमेक्स बिल्डर की तरफ से किया गया पूरा अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि ओमेक्स बिल्डर ने नगर निगम की काफी जमीन पर सड़क बना दी और प्लाटिंग कर दी थी. बाउंड्रीवाल बना दी थी. जमीन नगर निगम ने अपने कब्जे में ले ली है. पिछले सप्ताह भी नगर निगम ने अभियान चलाकर यहां जमीन खाली कराई थी.


नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली गन्दगी, लगायी फटकार: शहर की सफाई व्यवस्था के लिए प्रतिदिन मिल रही शिकायतों के पश्चात बुधवार को नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने जोन 01 के वशीरतगंज-गणेशगंज वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही दिखायी दी. उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर सफाई निरीक्षक समेत सुपरवाईजर को जमकर फटकार लगायी एंव कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये.

निरीक्षण में कई स्थानो पर नालियों व सीवर लाइनों की स्थिति ठीन नही दिखायी दी. नालियों में सीवर उफनाता पाए जाने पर उन्होंने जोनल सेनेटरी अफसर को फटकार लगाई एवं महाप्रबन्धक जलकल को नाले नालियों व सीवर की वृहद रूप से साफ सफाई कराए जाने के लिए कहा. उन्होंने सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया. जहां मौजूद बैक लेन में अत्यधिक गंदगी पाई गई जिसको तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए. साथ ही सामुदायिक केंद्र की सफ़ाई व्यवस्था एवं रख रखाव को व्यवस्थित कर इसकी पत्रावली बनाने के लिए नगर अभियंता को निर्देशित किया. फतेहगंज दाल वाली गली में जगह-जगह गंदगी एवं जल भराव की समस्या दिखी. नालियों के ऊपर बनी पुलिया कई जगह से क्षतिग्रस्त पाई गई जिससे जल भराव की समस्या पैदा हो रही थी.

ये भई पढे़ं- यूपी में विधायक निधि पांच करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, ये सुविधाएं मिलेंगी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.