लखनऊ: अवैध निर्माण और प्लाटिंग को शह देने वाले एलडीए के कर्मचारियों के खिलाफ सोमवार को कड़ी कार्रवाई की गई. मोहान रोड योजना व आसपास के क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण और प्लाटिंग में संलिप्तता पाये जाने पर 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. अपर सचिव ने यह कार्रवाई जांच कमेटी द्वारा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर की है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मार्च 2022 से लेकर वर्तमान समय तक प्रवर्तन जोन-3 के अंतर्गत सम्बंधित क्षेत्र में तैनात रहे मेट विश्म्भर त्रिपाठी, राम अभिलाश, मोहम्मद रजा, सुपरवाइजर रतन लाल व चैनमैन प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, सेवानिवृत्त हो चुके मेट जयकरन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि योजना व आसपास के क्षेत्र में चिन्हित की गयी सभी अवैध प्लाटिंग और निर्माण स्थलों को ध्वस्त करने के लिए 18 अप्रैल से अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए पुलिस विभाग को पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेज दिया गया है.
बता दें कि एलडीए ने सोमवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने किसान पथ के पास 5 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इसके अतिरिक्त गोमती नगर में आवासीय भू-उपयोग के विरूद्ध किये जा रहे 2 व्यवसायिक निर्माण कार्यों को सील कर दिया. जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि किसान पथ स्थित ग्राम-दुबारा में सचिव क्वेडा रेजीडेंसी द्वारा लगभग 5 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकास कार्य कराते हुए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. सहायक अभियंता अवधेश सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी.
जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अशोक कुमार व अन्य द्वारा गोमती नगर के विपुल खंड में भूखंड संख्या-6/4 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक उपयोग हेतु निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा सुभाष यादव व अन्य द्वारा गोमती नगर के विकास खंड में भूखंड संख्या-5/601 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में समस्त सेटबैक को आच्छादित करते हुए बेसमेंट व भूतल आदि का निर्माण कराया जा रहा था.
यह भी पढे़ं-लखनऊ की कूड़ा उठान व्यवस्था सिफर, चीनी कंपनी पर दरियादिली दिखा रहे अफसर