लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लखनऊ नगर निगम के 2 अपर नगर आयुक्त हटा दिए गए हैं. दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत थी. यूपी विभाग की ओर से जारी आदेश में दोनों को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. फिलहाल दोनों किसी अजब सर को कोई नई जॉइनिंग नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि पिछले दिनों महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ हुई भिड़ंत के बाद नगर निगम के कुछ अधिकारियों की शिकायत की गई थी. जिसको लेकर यह कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में आठ अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला भी कर दिया गया है. PCS ललित कुमार जीएम शुगर मिल को लखनऊ अपर नगर आयुक्त नगर निगम बनाया गया है. PCS पंकज श्रीवास्तव एसडीएम लखीमपुर को अपर नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम बनाया गया है.
![आईएएस ट्रांसफर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2023/19007216_ias1.jpg)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर आठ आईएएस अधिकारियों को कल देर रात इधर से उधर कर दिया गया. शासन की तरफ से ट्रांसफर लिस्ट जारी हो गई है. आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है. प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ रहे कुणाल सिलकू का ट्रांसफर श्रम विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है. प्रेम प्रकाश सिंह राजस्व विभाग में विशेष सचिव का पदभार संभालेंगे.
![जारी तबादला आदेश .](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2023/up-luc-05-ias-7210474_15072023155939_1507f_1689416979_521.jpg)
राजस्व विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजे जाने से पहले प्रेम प्रकाश सिंह श्रम विभाग के विशेष सचिव थे. राकेश कुमार मिश्रा को यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ में प्रभारी प्रबंध निदेशक का दायित्व सौंपा गया है. यूपी जल निगम में तबादला से पहले राकेश कुमार मिश्रा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. महिला आईएएस अधिकारी संदीप कौर का भी ट्रांसफर कर दिया गया. संदीप कौर को महिला कल्याण का निदेशक बनाया गया है.
आईएएस अधिकारी रविन्द्र से यूपी जल निगम नगरीय के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं अमृत 2.0 का पद पहले की तरह बरकरार रहेगा. रीना सिंह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद भेजी गई हैं. कुलसचिव से पहले रीना सिंह स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थीं. श्रीहरि प्रताप शाही को यूपीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. बता दें कि नौकरशाही को चुस्त दुरस्त रखने के लिए आईएएस, आईपीएस समेत छोटे से बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला इसी क्रम में है.
यह भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन लड़ेंगे प्रयागराज से लोकसभा चुनाव, जानिए क्या बोली सपा