लखनऊ: श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्र ने राज्यसेवा लोक अधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर चयन होने की वजह से अपने वर्तमान पद से इस्तीफा राज्य सरकार को भेज दिया है.
सुरेश चंद्र जनवरी 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. मगर अगले महीने उनको अपने नए पद पर ज्वॉइन करना है. इसलिए वे आईएस के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. पिछले करीब 6 महीने में उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अफसरों ने अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का एलान किया है. मगर उनके कारण कुछ अलग थे और सुरेश चंद्र के कारण काफी सकारात्मक है.
असल में सुरेश चंद्रा का रिटायरमेंट जनवरी 2023 में होना है. लेकिन उनका राज्यसेवा लोक अधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर चयन हो गया है. अगले महीने उन्हें वहां ज्वॉइनिंग देनी है. इसलिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है. इसकी पुष्टि सुरेश चंद्रा ने की है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में तीन आईएएस अफसर रेणुका कुमार, जूथिका पाटकर व विकास गोठलवाल वीआरएस ले चुके हैं. मगर इन अधिकारियों के कारण दूसरे थे और सुरेश चंद्र का कारण अलग है.
यह भी पढे़ं: परिवहन निगम में पहली बार संविदा पर पूर्व आईएएस अधिकारी की तैनाती, ये होगा काम