लखनऊः आईएएस अधिकारी देवेंद्र पाण्डेय को डेढ़ साल बाद योगी सरकार ने बहाल कर दिया है. उनका फरवरी 2020 में उन्नाव का डीएम रहते हुए ट्रांजिट ग्रांट घोटाले में अनियमितता के मामले में निलंबन हुआ था. इसके बाद कई जांचे हुईं. जिसमें उन्हें क्लीन चिट मिल गई है और अब सरकार ने उन्हें बहाल कर दिया है.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बहाल किए जाने का अनुमोदन मिलने के बाद औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि आईएएस अधिकारी देवेंद्र पांडेय को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग जल्द ही नई पोस्टिंग भी प्रदान कर देगा.
इसे भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच का अफसर बन संदीप ने की थी लूट, मैनपुरी में किया सरेंडर, रिमांड पर लेने के बाद उगले राज
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2020 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन जिलाधिकारी उन्नाव 2011 बैच के आईएएस अधिकारी देवेंद्र पांडे को बेसिक शिक्षा विभाग में कंपोजिट ग्रांट घोटाले में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया था. निलंबित किए जाने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद से संबंध करके विभागीय जांच आदि शुरू कराई गई थी. कई स्तर पर जांच हुई. अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार और नियुक्ति विभाग की स्तर पर कई जांच हुई. लेकिन उन पर अनियमितता के आरोप नहीं मिले और क्लीन चिट दे दी गई. जिसके बाद अब उन्हें बहाल किया गया है. अब आईएएस अधिकारी देवेंद्र पांडेय को जल्द ही नई पोस्टिंग मिल जाएगी. जिससे वे अपने काम को सुगमता पूर्वक कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- हटाए गए UP सचिवालय सुरक्षा में तैनात DSP, तीन IPS और दो PPS का भी हुआ ट्रांसफर