लखनऊ : आईएएस बनकर मोहनलालगज का मान बढ़ाने वाली पूर्व सैनिक वीरेन्द्र यादव की बहू मुद्रा यादव ने शनिवार मोहनलालगज के कालेबीर मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर में आयोजित भंडारे में परिजनों समेत पहुंची मुद्रा का लोगों ने उत्साहित स्वागत किया और क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई थी. इस दौरान मुद्रा ने भंडारे में प्रसाद वितरित किया. मुद्रा ने 53 वी रैंक लाकर आईएएस की परीक्षा पास की है. मुद्रा की कामयाबी पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
मोहनलालगंज के बेलहिया खेड़ा गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक वीरेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी बहु मुद्रा यादव को 53वां रैंक मिला है. बहू की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गौरान्वित है. बहू ने मेरे परिवार के साथ साथ समूचे मोहनलालगज क्षेत्र और प्रदेश का मान बढ़ाया है. इस अवसर और खुशी को साझा करने के लिए कालेबीर मंदिर परिसर में बाला जी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर बालाजी की कृपा के साथ क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद भी मिल रहा है.
आईएएस परीक्षा पास करने के बाद पहली बार मोहनलालगज पहुंचीं मुद्रा यादव का पत्रकार एशोसिएशन के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष ललित दीक्षित, संयुक्त मंत्री अनुपम मिश्रा, कोषाध्यक्ष नवनीत तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, राघवेंद्र, योगेंद्र तिवारी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पुष्पगुच्छ व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया. इस मौके पर शमशेर यादव, शिवांशु यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे