लखनऊः जिलाधिकारी कानपुर के पद पर तैनात आईएएस आलोक तिवारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किए गए हैं. केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से आईएएस आलोक तिवारी के रक्षा मंत्री के निजी सचिव के रूप में तैनाती की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व नियुक्ति विभाग को दी गई है.
2007 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आलोक तिवारी वर्तमान समय में कानपुर के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इससे पहले वह मथुरा कन्नौज सहित कई अन्य जिलों में डीएम के रूप में तैनात रहे हैं. उत्तर प्रदेश शासन में भी विशेष सचिव के रूप में वह कई विभागों में तैनात रहे हैं. अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निजी सचिव नियुक्त किया गया है.
उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि आलोक तिवारी की तैनाती केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्री के निजी सचिव के रूप में की है. कानपुर के जिलाधिकारी के पद पर जल्द ही नई तैनाती की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ यह चर्चा रही कि कानपुर के जिलाधिकारी के पद पर आईएएस अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की तैनाती हो सकती है. पिछले कई दिनों से भानु चंद्र गोस्वामी को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाए जाने की चर्चा तेजी से हो रही है. हालांकि विभाग की तरफ से अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों के तबादले जल्द ही होने की जानकारी चर्चा में है.
इसी हफ्ते कई आईएएस का हो चुका है तबादला
इसी हफ्ते ब्रह्मदेव राम तिवारी (IAS 2006) विशेष सचिव वन को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. प्रमोद कुमार उपाध्याय (IAS 2009) विशेष सचिव व अपर आयुक्त गन्ना को भी अपर मुख्य सचिव निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. वहीं कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में तैनात विशेष सचिव सुरेंद्र राम को अपर आयुक्त सहारनपुर के पद पर भेजा गया है. श्रम आयुक्त मोहम्मद मुस्तफा को प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम व कमिश्नर कानपुर राजशेखर को श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.