गोरखपुर: एक अक्टूबर को जिले के पीपीगंज के गायघाट बंधे पर ग्रामीणों ने एक टिन के बक्से में महिला का शव देखा था. लाल रंग की मैक्सी पहनी महिला काफी हाई प्रोफाइल और शहर की रहने वाली लग रही थी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने पड़ताल की. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी सुराग की तलाश की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई. पुलिस की तफ्तीश बढ़ी तो धीरे-धीरे हत्या की वारदात से पर्दा भी उठता चला गया.
घटना का खुलासा करते हुए सीओ कैम्पियरगंज राहुल भाटी ने बताया कि एक अक्टूबर को पीपीगंज के गायघाट रोहिन नदी के बंधे पर एक टिन के बक्से में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पीपीगंज थाने में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर किया गया था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि मृतका का पति मूल रूप से नौतनवां का रहने वाला है. इसका नाम विनय कुमार वर्मा है. 34 वर्षीय विनय कुमार गोरखपुर के शाहपुर इलाके के गंगानगर बशारतपुर में किराए पर रहता है. शाहपुर थाने के मोड़ पर उसकी मोबाइल की दुकान है. जब वह शाहपुर थाने में पत्नी रागिनी श्रीवास्तव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचा था, तभी वह पुलिस के संदेह के घेरे में आ गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे उसके घर से ही हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया. उसने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था. इससे आय-दिन झगड़े होते थे. इसी वजह से उसने प्रेस के वायर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद अपने दोस्त चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामजानकी नगर के रहने वाले साहिल भारती को इसकी जानकारी दी. उसके बाद उसने दोस्त के साथ मिलकर लाश को टिन के बक्से में रखकर ठिकाने लगा दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या कर शव को छिपाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.