लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत कर मानवता की सारी हदें पार कर दीं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. संतान न होने से दंपत्ति वर्षों से परेशान थे.
घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव की है. दंपत्ति की शादी हुए करीब 6 साल साल हो चुके हैं, उनकी कोई संतान नहीं है. इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. तकरीबन 8 महीने से पीड़िता अपने मायके में रह रही थी, लेकिन बीते 25 दिसंबर को आरोपी उसे अपने साथ घर ले आया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ आप्रकृतिक संबंध बनाए. उसके निजी अंगों पर ब्लेड से वार कर चोट पहुंचाई. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. घटना के बाद पीड़िता ने अपने भाई को फोन कर आप बीती बताई. जिसके बाद पीड़िता के मायके वाले भी पहुंच गए और महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया.
गांव वालों के मुताबिक, आरोपी से पूरा परिवार परेशान था. आरोपी के परिवार में दो भाई एक बहन हैं. 6 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन तीन साल पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई से नाराज होकर मायके में रह रही थी. घटना के एक दिन पहले आरोपी अपनी पत्नी को मायके से ससुराल लेकर आया था. कल रात में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल लड़की की हालत अस्पताल में सुधार में है.
एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के परिवार की ओर से तहरीर दी गई है. शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कैसे रुकेगी चेन स्नैचिंग सुस्त पड़ी है पुलिस, विधि आयोग ने भी जाहिर की चिंता