लखनऊ : राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. महिला की हत्या की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, पारा इलाके के काशीराम कॉलोनी में यासिर अपनी पत्नी के साथ रहता है. यासिर और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था. गुरुवार की शाम लगभग 7:00 बजे यासिर अपने घर पहुंचा था. यासिर के घर पहुंचने के बाद पति पत्नी में किसी बात को लेकर झड़प हो गई. आपसी विवाद में गुस्साए यासिर ने अपनी पत्नी की साफिया की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति घर का दरवाजा बंद करके फरार हो गया.
इस घटना के संबंध में पारा कोतवाल दधिबल तिवारी ने बताया कि यासिर ने अपनी पत्नी सफिया की गला घोंटकर हत्या की है. हत्या करने के बाद आरोपी पति कमरे का दरवाजा बंद कर मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि कॉलोनी के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के मायके वालों को सूचना दे दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे पढ़ें - नंबर प्लेट बदलकर एक लड़की ने किया ऐसा खेल, उलझी रही ट्रैफिक पुलिस और होती रही फेल !