लखनऊः जिले में ठाकुरगंज पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति फरार चल रहा था. महिला के मायके पक्ष की ओर से स्थानीय थाने पर आरोपी पंकज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था.
पति की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या
आरोपी पंकज कुमार काकोरी थाना अन्तर्गत मौरा के बरावन कला के रहने वाला है. उसकी शादी कई वर्षों पहले ठाकुरंगज की युवती दीक्षा से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद बच्चे न होने के कारण पति पत्नी आए दिन झगड़ते रहते थे. आरोप है कि पति पंकज, अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. परेशान होकर पत्नी दीक्षा अपने मायके जाकर रहने लगी. मायके में रहने के बाद भी पंकज अपनी पत्नी को फोन कर परेशान करता था, जिसके चलते दीक्षा ने एक दिन आत्महत्या कर ली.
मायके पक्ष ने लिखाया था मुकदमा
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि मायके में रहने के दौरान पंकज अपनी पत्नी दीक्षा को फोन कर उसको बांझ कहकर प्रताड़ित करता था. मायके पक्ष का आरोप है कि इस कारण दीक्षा ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद स्थानीय थाने पर मायके पक्ष की ओर से आरोपी पंकज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. आरोपी पंकज फरार चल रहा था. उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.