लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आवास विकास परिषद लगातार दावे करने के बावजूद करीब दो साल में एक भी भूखंड आवंटित नहीं कर सका है. लखनऊ, अयोध्या, इटावा, आगरा समेत तमाम शहरों में भी आवास विकास योजनाओं को अब तक अमलीजामा नहीं पहना सका है. आवास विकास परिषद अयोध्या में भी पिछले काफी समय से कार्य और जमीनी कार्यवाही कर रहा है, मगर अभी तक प्लाॅट आवंटन नहीं हुआ है. लखनऊ में भी जेल रोड योजना पर भी केवल कागजी कार्यवाही हो रही है. इसके अलावा आगरा, इटावा, बरेली और कुछ अन्य जिलों में भी प्लॉट आवंटन नहीं किया जा सका है. इस संबंध में आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने बताया कि हमारा काम चल रहा है. बहुत जल्द ही अयोध्या और लखनऊ में प्लॉटों की योजना लॉन्च होगी.
इन योजनाओं पर हो रहा काम
भूमि विकास गृहस्थान एवं बाजार योजना अयोध्या के अन्तर्गत ग्राम मांझा बरेहटा से सम्बन्धित नियोजन समिति की संस्तुतियों को परिषद अधिनियम-1965 की धारा-31 (1) के अन्तर्गत अर्जन योग्य 5582 हेक्टेयर व अनुमानित लागत 726.72 करोड़ की स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है. भूमि विकास गृह स्थान एवं बाजारपूरक योजना अयोध्या के अन्तर्गत ग्राम माझा बरेहटा से सम्बन्धित कुल 158 आपत्तियों के सम्बन्ध में पूर्व की घनी आबादी में भूखण्डों की भूमि को असुधार शुल्क लेकर समायोजित करने इत्यादि की नियोजन समिति की संस्तुतियों की स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्राप्त किया गया है.
लखनऊ में नई जेल रोड भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना मोहनलालगंज लखनऊ में धारा 28 के अन्तर्गत 265.324 एकड़ का गजट प्रकाशन कराया जा चुका है. 58:0712 एकड़ भूमि नई जेल रोड भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना (पूरक) मोहनलालगंज लखनऊ के नाम से धारा-28 के अन्तर्गत नोटिस के गजट प्रकाशन के प्रस्ताव की स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया गया है. नई जेल रोड भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना मोहनलालगंज लखनऊ की धारा-31 (1) के अर्न्तगत अर्जन योग्य क्षेत्रफल 2122082 एकड़ व अनुमानित लागत 420.13 करोड़ का प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया है. बरेली शहर में प्रस्तावित भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना बरेली, शाहजहांपुर मुख्य बाइपास राष्ट्रीय राजमार्ग रोड परसाखेड़ा, बरेली 522.7197 हेक्टेयर व अनुमानित लागत 763.42 करोड़ की स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया गया है.
यह भी पढ़ें : 50 हजार इनामी माफिया विनोद उपाध्याय के आलीशान घर पर चला बुलडोजर