ETV Bharat / state

पंजीकरण न होने के कारण निजी अस्पताल के संचालक पर लगी रोक, सीएमओ ने दिए यह निर्देश - आठ अस्पतालों पर छापा

राजधानी में लगातार अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अधिकारियों का कहना है कि 'पुलिस व संबं​धित सीएचसी प्रभारी को पत्र भेजा गया है. अस्पताल संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 9:58 PM IST

लखनऊ : प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है. राजधानी में बीते दिनों कई अस्पतालों में छापेमारी की गई थी, जिसके बाद गुडंबा ​स्थित एक अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. टीम ने पुलिस व सीएचसी प्रभारी को पत्र भेजकर अस्पताल संचालन पर रोक लगाने के निर्देश सोमवार को दिए हैं. अफसरों का कहना है कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं मिला है. अस्पताल अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था.

मालूम हो कि, शनिवार को सीएमओ की टीम ने गुडंबा इलाके के आठ अस्पतालों पर छापा मारा था. सभी अस्पतालों में खामियां मिली थीं. टीम को सुरक्षा हॉ​स्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में दो मरीज भर्ती मिले थे. सीएमओ आफिस में यह अस्पताल पंजीकृत नहीं था. टीम ने अस्पताल को नोटिस देते हुए संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक, 'पुलिस व संबं​धित सीएचसी प्रभारी को पत्र भेजा गया है. अस्पताल संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.'

19 अस्पतालों पर अब तक पड़े छापे, जवाब इक्का दुक्का आया : सीएमओ की टीम ने लखनऊ के 19 अस्पतालों पर अभी तक छापेमारी की है. सूत्रों की मानें तो खामियां मिलने पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. खास बात यह है कि इक्का दुक्का अस्पतालों ने नोटिस का जवाब भेजा है, बाकी बचे अस्पतालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है. निजी अस्पताल सीएमओ आफिस चक्कर लगाकर मामले को मैनेज करने में जुटे हैं. कुछ अस्पताल फोन से सिफारिश करवा रहे हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'नोटिस का जवाब न देने वाले अस्पतालों के संचालन पर रोक लगेगी.'

लखनऊ : प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है. राजधानी में बीते दिनों कई अस्पतालों में छापेमारी की गई थी, जिसके बाद गुडंबा ​स्थित एक अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. टीम ने पुलिस व सीएचसी प्रभारी को पत्र भेजकर अस्पताल संचालन पर रोक लगाने के निर्देश सोमवार को दिए हैं. अफसरों का कहना है कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं मिला है. अस्पताल अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था.

मालूम हो कि, शनिवार को सीएमओ की टीम ने गुडंबा इलाके के आठ अस्पतालों पर छापा मारा था. सभी अस्पतालों में खामियां मिली थीं. टीम को सुरक्षा हॉ​स्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में दो मरीज भर्ती मिले थे. सीएमओ आफिस में यह अस्पताल पंजीकृत नहीं था. टीम ने अस्पताल को नोटिस देते हुए संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक, 'पुलिस व संबं​धित सीएचसी प्रभारी को पत्र भेजा गया है. अस्पताल संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.'

19 अस्पतालों पर अब तक पड़े छापे, जवाब इक्का दुक्का आया : सीएमओ की टीम ने लखनऊ के 19 अस्पतालों पर अभी तक छापेमारी की है. सूत्रों की मानें तो खामियां मिलने पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. खास बात यह है कि इक्का दुक्का अस्पतालों ने नोटिस का जवाब भेजा है, बाकी बचे अस्पतालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है. निजी अस्पताल सीएमओ आफिस चक्कर लगाकर मामले को मैनेज करने में जुटे हैं. कुछ अस्पताल फोन से सिफारिश करवा रहे हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'नोटिस का जवाब न देने वाले अस्पतालों के संचालन पर रोक लगेगी.'

यह भी पढ़ें : शहर की सीमा से बाहर जाने वाली एसी इलेक्ट्रिक बसों पर ब्रेक लगाने पर मंथन, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.