लखनऊ : राजधानी के ट्रामा सेंटर में गार्डों की गुंडई चरम सीमा पर है. मामूली कहासुनी को लेकर हुई नोकझोंक में गार्ड ने अपने ही हॉस्पिटल के एक कर्मचारी को पीट दिया. डाॅक्टरों के समझाने-बुझाने के बाद कहीं मामला शांत हुआ और दोनों में सुलह हुई.
चौक के ट्रामा सेंटर में मामुली कहासुनी के बाद मौका देख एक दर्जन गार्डों ने एक कर्मचारी को पकड़कर पीट दिया. मामला बढ़ता देख अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. वहीं घटना के बाद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर अस्पताल कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है. उनका कहना है कि पुलिस जल्द इस मामले में कार्रवाही करे.