ETV Bharat / state

Mahindra XUV700 कार से भी महंगा है ये घोड़ा, ख़ासियत जान दंग रह जाएंगे आप

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 2:59 PM IST

काशीपुर के चैती मेले में घोड़ों का बाजार सज गया है. अगर हम आपसे कहें कि यहां महिंद्रा एक्सयूवी700 कार से भी महंगा घोड़ा बिकने के लिए आया है तो आपको आश्चर्य होगा. लेकिन ये सच है. इस बार घोड़ा बाजार में 21 लाख रुपये तक के घोड़े पहुंचे हैं.

काशीपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज  काशीपुर चैती मेला  चैती मेला की घोड़ा बाजार  21 लाख रुपये का घोड़ा  kashipur latest hindi news  kashipur Chaiti Fair 2022  horse market of Chaiti Fair
काशीपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज काशीपुर चैती मेला चैती मेला की घोड़ा बाजार 21 लाख रुपये का घोड़ा kashipur latest hindi news kashipur Chaiti Fair 2022 horse market of Chaiti Fair

काशीपुर/लखनऊ: उधम सिंह नगर के काशीपुर में 2 अप्रैल से शुरू हुआ चैती मेला अपने पूरे शबाब पर है. चैती मेले में हर साल की तरह इस बार भी घोड़ा बाजार लगा है. घोड़ा बाजार में इस बार सबसे महंगा घोड़ा भूरा है. भूरा की कीमत ₹21 लाख रुपए है. कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों यह बाजार नहीं लग पाया था. इस वजह से इस बार घोड़ा व्यापारी और घोड़ों के खरीददार कम संख्या में मेले में पहुंचे हैं.

अनेक प्रदेशों से आए हैं घोड़ा व्यापारी: चैती मेले में लगने वाले घोड़ा बाजार में इस बार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पंजाब आदि से घोड़ा व्यापारी पहुंचे हैं. घोड़ा खरीदार घोड़ों को दौड़ाकर व उनके करतब देखकर ही खरीदते हैं. इस बार इस घोड़ा बाजार में सिन्धी, अरबी, मारवाड़ी, अवलक, अमृतसरी, वल्होत्रा, नुखरा और अफगानी प्रजाति के घोड़े आये हैं. यहां लुधियाना और पंजाब के घोड़ों की डिमांड काफी रहती है.

चैती मेले में 'भूरा' ने जमाया रंग

भूरा घोड़े की कीमत है 21 लाख रुपए: बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश का अपने समय का मशहूर डाकू सुल्ताना डाकू भी इसी नखासा बाजार से घोड़ा खरीदकर ले जाता था. उस समय घोड़े ₹5 से लेकर ₹50 तक और अच्छी नस्ल का घोड़ा ₹100 से ₹150 में मिल जाता था. इस बार मेले में सबसे ज्यादा कीमत का घोड़ा भूरा आया है. इसकी कीमत 21 लाख है. भूरा के मालिक इबले हसन हैं. वो उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के रहने वाले हैं. वह 2014 से इस मेले में घोड़े लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि भूरा नुखरा मारवाड़ी बच्चा है, जोकि 17 महीने का है.

भूरा का खुराक: घोड़े के मालिक हाजी इबले हसन ने बताया कि भूरा की रोजना की खुराक करीब एक हजार रुपये की है. उन्होंने बताया कि वो घोड़े को रोजोना पांच लीटर दूध 100 ग्राम सरसों का तेल मिलाकर देते हैं. साथ ही ₹5000 कीमत का घर का बनाया हुआ चर्ण देते हैं. चूर्ण में कई प्रकार के मेवे और औषधियां मिली रहती हैं. यह चूर्ण महीने में दो बार बनाया जाता है. साथ ही 5 किलो चोकर भी रोजाना दिया जाता है.

140 साल से चल रहा घोड़ा बाजार: घोड़ा बाजार लगाने वाले चौधरी शौकत ने बताया कि घोड़ा बाजार उनके पूर्वजों का लगाया हुआ है, जिसे कि 140 साल हो गए हैं. यह बाजार उनके दादा के दादा हुसैन बख्श के द्वारा लगाया गया था. हुसैन बख्श के बेटे का नाम मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद हुसैन के बेटे का नाम अली बहादुर, अली बहादुर के बेटे का नाम जाफर अली और जाफर अली के बेटे वह खुद हैं. उन्होंने बताया कि इस घोड़ा बाजार में मेरठ, बाबूगढ़ छावनी, रानीखेत छावनी और गौशाला तक से घोड़े खरीदने आते थे.
पढ़ें- चैती मेला: मकराना के पत्थर पर कारीगरी कर बेशकीमती बना रहे सूरज, महंगाई ने तोड़ी कमर

बता दें, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी और एसएसपी ने बीते रोज चैती मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने ऐतिहासिक चैती मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया था. चैती मेला एक महीने तक चलेगा.

काशीपुर/लखनऊ: उधम सिंह नगर के काशीपुर में 2 अप्रैल से शुरू हुआ चैती मेला अपने पूरे शबाब पर है. चैती मेले में हर साल की तरह इस बार भी घोड़ा बाजार लगा है. घोड़ा बाजार में इस बार सबसे महंगा घोड़ा भूरा है. भूरा की कीमत ₹21 लाख रुपए है. कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों यह बाजार नहीं लग पाया था. इस वजह से इस बार घोड़ा व्यापारी और घोड़ों के खरीददार कम संख्या में मेले में पहुंचे हैं.

अनेक प्रदेशों से आए हैं घोड़ा व्यापारी: चैती मेले में लगने वाले घोड़ा बाजार में इस बार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पंजाब आदि से घोड़ा व्यापारी पहुंचे हैं. घोड़ा खरीदार घोड़ों को दौड़ाकर व उनके करतब देखकर ही खरीदते हैं. इस बार इस घोड़ा बाजार में सिन्धी, अरबी, मारवाड़ी, अवलक, अमृतसरी, वल्होत्रा, नुखरा और अफगानी प्रजाति के घोड़े आये हैं. यहां लुधियाना और पंजाब के घोड़ों की डिमांड काफी रहती है.

चैती मेले में 'भूरा' ने जमाया रंग

भूरा घोड़े की कीमत है 21 लाख रुपए: बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश का अपने समय का मशहूर डाकू सुल्ताना डाकू भी इसी नखासा बाजार से घोड़ा खरीदकर ले जाता था. उस समय घोड़े ₹5 से लेकर ₹50 तक और अच्छी नस्ल का घोड़ा ₹100 से ₹150 में मिल जाता था. इस बार मेले में सबसे ज्यादा कीमत का घोड़ा भूरा आया है. इसकी कीमत 21 लाख है. भूरा के मालिक इबले हसन हैं. वो उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के रहने वाले हैं. वह 2014 से इस मेले में घोड़े लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि भूरा नुखरा मारवाड़ी बच्चा है, जोकि 17 महीने का है.

भूरा का खुराक: घोड़े के मालिक हाजी इबले हसन ने बताया कि भूरा की रोजना की खुराक करीब एक हजार रुपये की है. उन्होंने बताया कि वो घोड़े को रोजोना पांच लीटर दूध 100 ग्राम सरसों का तेल मिलाकर देते हैं. साथ ही ₹5000 कीमत का घर का बनाया हुआ चर्ण देते हैं. चूर्ण में कई प्रकार के मेवे और औषधियां मिली रहती हैं. यह चूर्ण महीने में दो बार बनाया जाता है. साथ ही 5 किलो चोकर भी रोजाना दिया जाता है.

140 साल से चल रहा घोड़ा बाजार: घोड़ा बाजार लगाने वाले चौधरी शौकत ने बताया कि घोड़ा बाजार उनके पूर्वजों का लगाया हुआ है, जिसे कि 140 साल हो गए हैं. यह बाजार उनके दादा के दादा हुसैन बख्श के द्वारा लगाया गया था. हुसैन बख्श के बेटे का नाम मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद हुसैन के बेटे का नाम अली बहादुर, अली बहादुर के बेटे का नाम जाफर अली और जाफर अली के बेटे वह खुद हैं. उन्होंने बताया कि इस घोड़ा बाजार में मेरठ, बाबूगढ़ छावनी, रानीखेत छावनी और गौशाला तक से घोड़े खरीदने आते थे.
पढ़ें- चैती मेला: मकराना के पत्थर पर कारीगरी कर बेशकीमती बना रहे सूरज, महंगाई ने तोड़ी कमर

बता दें, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी और एसएसपी ने बीते रोज चैती मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने ऐतिहासिक चैती मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया था. चैती मेला एक महीने तक चलेगा.

Last Updated : Apr 8, 2022, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.