लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का 114वां एवं 115वां स्थापना दिवस मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल छात्रों को संबोधित किया. छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में केजीएमयू ने अपना नाम सिर्फ देश में ही नहीं, विश्व में स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है.
'समाज को मेडिकल के छात्रों के उम्मीदें'
राजनाथ सिंह ने कहा छात्रों ने परीक्षा में बेहतर किया है, और जिन्हें मेडल दिया जा रहा है, उनसे हमारे समाज को बहुत उम्मीदें हैं. प्रोफेशनल एथिक्स के साथ डॉक्टरों को अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करना होगा. राजनाथ सिंह ने कहा डॉक्टर सिर्फ पेशा नहीं है, यह एक जिम्मेदारी है. जिसे समझाने में केजीएमयू कामयाब रहा है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिस तरह से केजीएमयू के डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया है. वह नए डॉक्टर के लिए आत्मसात करने योग्य है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने सभी मेधावी को शुभकामनाएं भी दी.
स्थापना दिवस 132 मेधावी हुए सम्मानित
स्थापना दिवस के मौके पर कुल 132 मेधावियों को सम्मानित किया गया. पिछले साल केजीएमयू को अपना 114वां स्थापना दिवस मनाना था. लेकिन लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के चलते स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका था. वहीं अब 115वें स्थापना दिवस के मौके पर 114वां स्थापना दिवस भी मनाया गया. जिसमें 132 मेधावियों को स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया. साल 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 94 मेधावी 114वें स्थापना दिवस के आयोजन के मौके पर सम्मानित किये गए. जबकि साल 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 38 मेधावी को 115वें स्थापना दिवस के मौके पर मेडल देकर सम्मानित किया गया.