ETV Bharat / state

KGMU के स्थापना दिवस पर मेधावियों का सम्मान - student honoring in kgmu lucknow

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का 114वां एवं 115वां स्थापना दिवस मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल छात्रों को संबोधित किया.

lucknow
केजीएमयू का स्थापना दिवस
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:45 PM IST

लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का 114वां एवं 115वां स्थापना दिवस मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल छात्रों को संबोधित किया. छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में केजीएमयू ने अपना नाम सिर्फ देश में ही नहीं, विश्व में स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है.

lucknow
मुख्य अतिथि के तौर पर राजनाथ ने किया संबोधित

'समाज को मेडिकल के छात्रों के उम्मीदें'

राजनाथ सिंह ने कहा छात्रों ने परीक्षा में बेहतर किया है, और जिन्हें मेडल दिया जा रहा है, उनसे हमारे समाज को बहुत उम्मीदें हैं. प्रोफेशनल एथिक्स के साथ डॉक्टरों को अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करना होगा. राजनाथ सिंह ने कहा डॉक्टर सिर्फ पेशा नहीं है, यह एक जिम्मेदारी है. जिसे समझाने में केजीएमयू कामयाब रहा है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिस तरह से केजीएमयू के डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया है. वह नए डॉक्टर के लिए आत्मसात करने योग्य है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने सभी मेधावी को शुभकामनाएं भी दी.

lucknow
केजीएमसू का 114वां और 115वां स्थापना दिवस
कार्यक्रम में ये अतिथि रहे मौजूदकार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डॉ रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर देविका नाग पूर्व विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग केजीएमयू लखनऊ, विशिष्ट निमंत्रण के तौर पर प्रोफेसर आलोक धवन निदेशक जैव चिकित्सा अनुसंधान केंद्र लखनऊ भी मौजूद रहे.
lucknow
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

स्थापना दिवस 132 मेधावी हुए सम्मानित
स्थापना दिवस के मौके पर कुल 132 मेधावियों को सम्मानित किया गया. पिछले साल केजीएमयू को अपना 114वां स्थापना दिवस मनाना था. लेकिन लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के चलते स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका था. वहीं अब 115वें स्थापना दिवस के मौके पर 114वां स्थापना दिवस भी मनाया गया. जिसमें 132 मेधावियों को स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया. साल 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 94 मेधावी 114वें स्थापना दिवस के आयोजन के मौके पर सम्मानित किये गए. जबकि साल 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 38 मेधावी को 115वें स्थापना दिवस के मौके पर मेडल देकर सम्मानित किया गया.

लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का 114वां एवं 115वां स्थापना दिवस मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल छात्रों को संबोधित किया. छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में केजीएमयू ने अपना नाम सिर्फ देश में ही नहीं, विश्व में स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है.

lucknow
मुख्य अतिथि के तौर पर राजनाथ ने किया संबोधित

'समाज को मेडिकल के छात्रों के उम्मीदें'

राजनाथ सिंह ने कहा छात्रों ने परीक्षा में बेहतर किया है, और जिन्हें मेडल दिया जा रहा है, उनसे हमारे समाज को बहुत उम्मीदें हैं. प्रोफेशनल एथिक्स के साथ डॉक्टरों को अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करना होगा. राजनाथ सिंह ने कहा डॉक्टर सिर्फ पेशा नहीं है, यह एक जिम्मेदारी है. जिसे समझाने में केजीएमयू कामयाब रहा है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिस तरह से केजीएमयू के डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया है. वह नए डॉक्टर के लिए आत्मसात करने योग्य है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने सभी मेधावी को शुभकामनाएं भी दी.

lucknow
केजीएमसू का 114वां और 115वां स्थापना दिवस
कार्यक्रम में ये अतिथि रहे मौजूदकार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डॉ रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर देविका नाग पूर्व विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग केजीएमयू लखनऊ, विशिष्ट निमंत्रण के तौर पर प्रोफेसर आलोक धवन निदेशक जैव चिकित्सा अनुसंधान केंद्र लखनऊ भी मौजूद रहे.
lucknow
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

स्थापना दिवस 132 मेधावी हुए सम्मानित
स्थापना दिवस के मौके पर कुल 132 मेधावियों को सम्मानित किया गया. पिछले साल केजीएमयू को अपना 114वां स्थापना दिवस मनाना था. लेकिन लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के चलते स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका था. वहीं अब 115वें स्थापना दिवस के मौके पर 114वां स्थापना दिवस भी मनाया गया. जिसमें 132 मेधावियों को स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया. साल 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 94 मेधावी 114वें स्थापना दिवस के आयोजन के मौके पर सम्मानित किये गए. जबकि साल 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 38 मेधावी को 115वें स्थापना दिवस के मौके पर मेडल देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.